- नाबालिग बालिका का अपह्रण करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
- आरोपी की शिनाख्त पर बालिका को सकुशल किया बरामद
हरिद्वार 17 मई, बीती 12 मई को कोतवाली रानीपुर पर वादी इसलाईल पुत्र फकरूद्दीन निवासी दादूपुर गोविन्दपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को राजन पुत्र कैलाश द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी, जिस पर तत्काल थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया ।
घटना के अनावरण तथा नाबालिग बालिका की तलाश एवं सुरागरसी पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास करते हुये नामजद आरोपी राजन की तलाश की गयी, एवं अथक प्रयासो के उपरान्त दिनांक 16 मई को पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को मंगलौर में अजीज सराय के पास चुंगी नम्बर-5 मतबान मौहल्ले से सकुशल बरामद किया गया एवं आरोपी राजन कुमार पुत्र कैलाश को धर दबोचा।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- राजन कुमार पुत्र कैलाश निवासी माजरा बहेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंचार्ज इंस्पेक्टर विजय सिंह, एसआई प्रियंका इजराल, एसआई प्रियंका इजराल, कॉन्स्टेबल उदय नेगी और महिला होम गार्ड शिव कुमारी।