- महिला से बलात्कार के अभियुक्त को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 10 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
देहरादून 2 सितम्बर, बीती 31 अगस्त को थाना नेहरू कॉलोनी पर महिला शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रतिवादी मनजोत सिंह रंधावा द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया तथा मना करने पर शिकायतकर्ता के घर पर घुस कर उनके तथा उसकी माता जी के साथ मारपीट, गाली गलोच व जान से मारने की धमकी दी गई l शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नंबर 347/2023 धारा 376/452/323/504/506 आईपीसी बनाम मंजोत सिंह रंधावा पंजीकृत किया गया l
डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद महिलाओं के साथ हुई घटनाओं के अनावरण व आपराधिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है । जिसके अनुपालन में एसपी सिटी सरिता डोबाल व सीओ डालनवाला डॉ पूर्णिमा गर्ग के निकट पर्यवेक्षण में एसएचओ नेहरू कॉलोनी द्वारा महिला अपराधों की घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई।
उक्त के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा 31 अगस्त को उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त मंजोत सिंह रंधावा को गिरफ्तार किया गया l अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 376/452/323/504/506 आईपीसी से अवगत करा कर हिरासत पुलिस लिया गया l अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु माननीय न्यायलय मे पेश किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- मंजोत सिंह रंधावा पुत्र अवतार सिंह निवासी 634 D रंजीत एवेन्यू थाना रंजीत एवेन्यू अमृतसर, पंजाब उम्र 28 वर्ष l
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई कविता नाथ और कांस्टेबल राजेश ज्याड़ा थाना नेहरू कॉलोनी।




