देहरादून, 10 अक्टूबर 22, निवासी डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर बीती 9 अक्टूबर 22 को शिकायतकर्ता ने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमे उक्त शिकायत मे वादिनी द्वारा स्वयं की नाबालिग पुत्री उम्र 12 वर्ष के साथ वादिनी के दूसरे पति दीपक सागर द्वारा वादिनी की गैर मौजदूगी मे उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करना व धमकी दिया जाना अकिंत किया गया । दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तुरन्त दीपक सागर के खिलाफ मुकदमा पोक्सो एक्ट के तहत किया गया, एवं विवेचना महिला एसआई ज्योति के सुपर्द की गई । तथा पंजीकृत अभियोग के सन्दर्भ मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा दर्ज मुक़दमे की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतू आवश्यक आदेश निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे एसपी रूरल तथा सीओ डोईवाला की देखरेख मे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त संभावित स्थानों पर दबिश देकर अभि0 को 9 अक्टूबर 22 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को रात के समय करीब 9.30 बजे केशवपुरी तिराहा डोईवाला के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा गिऱफ्तार अभियुक्त दीपक सागर पुत्र स्व गांधी सागर निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष
अभियुक्त को गिऱफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना डोईवाला देहरादून महिला एसआई ज्योति और कॉन्स्टेबल अमित कुमार आदि।