- रंगदारी मांग रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दबोचा
- पीड़ित के बेटे को जान से मारने की धमकी दे ₹50 हजार की कर रहा था मांग
- कुख्यात के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन के करीब मुकदमें हैं दर्ज
हरिद्वार 8 फरवरी, ग्राम बरहमपुर जट्ट मंगलौर निवासी महिला के परिवार को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने तथा झूठे मुकदमे में फ़सवाकर कर शिकायतकर्ता के पुत्र को जान से मारने की धमकी दे ₹50 हजार की मांग करने के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर हिस्ट्रीशीटर निपुल के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में अंतर्गत धारा 387, 389, 504, 506 आईपीसी मुकदमा दर्ज किया गया।
अभियुक्त निपुण उर्फ छोटा शातिर किस्म का अपराधी है जो कि पूर्व में कई प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्त/ दुराचारी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त के लगातार ठिकाने बदलने के बावजूद कोशिश जारी रखकर अभियुक्त को 7 फरवरी को धर दबोचा। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैl
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त निपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बरहमपुर जट कोतवाली मंगलौर हरिद्वारl
अभियुक्त का बड़ा अपराधिक इतिहास:- अभियुक्त निपुल उर्फ छोटा पर मुजफ्फरनगर तथा हरिद्वार जिले में एक दर्जन मुक़दमे दर्ज हैंl
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसएचओ मंगलौर मनोज मेनवाल, एसआई नवीन चौहान, कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल शोभन।