देहरादून 28 मई, कल गुरुवार 27 मई को एक महिला द्वारा चौकी डाकपत्थर थाना विकास नगर पर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि प्रतिवादी मन बहादुर क्षेत्री पुत्र प्रेम बहादुर निवासी लाइन जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून द्वारा वादिनी के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए हैं, अब शादी नहीं कर रहा है व वादिनी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है उक्त संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर चौकी डाकपत्थर थाना विकासनगर धारा 376, 504 ,506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया अभियोग में नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त मन बहादुर क्षेत्री उपरोक्त को आज जीवनगढ़ डाकपत्थर से गिरफ्तार कर लिया गया, अभियुक्त मन बहादुर क्षेत्री पुत्र प्रेम बहादुर क्षेत्री निवासी लाइन जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर समय से माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक हिमानी चौधरी चौकी प्रभारी डाकपत्थर, कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल सचिन आदि हैं।