देहरादून, 6 अगस्त, देर रात ताश के पत्तो से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 8 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार जिले में अवैध कार्यो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। एसपी सिटी सरिता डोबाल के निर्देशानुसार सीओ सिटी की देख-रेख में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी चौकी प्रभारियो को निर्देशित करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया। उक्त के क्रम में आज मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अखाड़ा मोहल्ला स्थित एक घर के अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल उच्च अधिकारी गणों को सूचित किया गया। श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा स्वयं मौके पर आने हेतु अवगत कराया गया। जिनके नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व कोतवाली नगर के अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा राजकुमार पुत्र रमेश उर्फ हरद्वारी लाल निवासी अखाड़ा मोहल्ला के घर पर दबिश दी गई तो वहां पर 8 व्यक्तियों गिरफ्तार अभियुक्त जुआरीयों में 1- *राकेश तिनका पुत्र बीरबल नालापानी चौक थाना रायपुर देहरादून 2-रविंदर पुत्र पूरन चंद निवासी मोहब्बेवाला थाना पटेल नगर 3-विनोद कुमार तालिबान पुत्र गुरचरण निवासी मकान नंबर 53 नालापानी चौक थाना रायपुर देहरादून 4-राकेश पुत्र स्वर्गीय नंदन सिंह अजबपुर कलां थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून 5-जितेंद्र गुलाटी पुत्र शिव कुमार निवासी बद्रीपुर जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी 6-रणवीर सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह निवासी धर्मपुर थाना डालनवाला देहरादून 7-अमित पुत्र बाबूराम निवासी रायवाला देहरादून हाल खुर्बुरा मोहल्ला देहरादून 8-राजकुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी 234/348 मोती बाजार थाना कोतवाली नगर देहरादून* द्वारा ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा था। गिरफ्तार 8 व्यक्तियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व फड से 4,10,150 (चार लाख दस हजार एक सौ पचास) रुपए बरामद हुए।
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में धारा 3/4 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को समय से न्यायालय पेश किया जाएगा।
अभियुक्त जुआरीयों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सीओ सिटी शेखर सुयाल, रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, एसआई लोकेंद्र कोतवाली नगर, एसआई शिशुपाल राणा, एसआई हर्ष अरोड़ा, एसआई पंकज तिवारी कोतवाली नगर, कांस्टेबल लोकेंद्र कोतवाली नगर, कांस्टेबल संतोष कोतवाली नगर, कांस्टेबल आशीष कोतवाली नगर और कांस्टेबल दिनेश नेगी कोतवाली नगर आदि रहे।