- “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत देहरादून पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
- पुलिस की गठित टीमों द्वारा मादक पदार्थों स्मैक, गांजा, चरस, नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई।
- स्कॉर्पियो कार में रामनगर नैनीताल से 1.5 किलोग्राम गांजे एवं 300 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते 4 अभियुक्त गिरफ्तार।
देहरादून/ऋषिकेश 20 मई, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त “ड्रग्स फ्री देवभूमि” बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीआईजी/एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये देहरादून पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। जिसके क्रम में एसपी अपराध व एसपी ग्रामीण के मार्गदर्शन सीओ ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर इंचार्ज कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नेतृत्व करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर पुलिस की गठित टीमों द्वारा मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार जारी है।
अभियान के अनुपालन में मुखबिर की सूचना पर दौराने चेकिंग आज 20 मई 2023 को गढ़ी तिराहा श्यामपुर के पास एक स्कॉर्पियो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK06S3500 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी में सवार 4 व्यक्तियों के पास से कुल 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा एवं 300 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त- जयंत कुमार पुत्र मोहनचंद निवासी गांधीपुरा थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर, हर्ष देव पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांधीपुरा थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, विक्रमजीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कांधला हेमपुर थाना रामनगर जिला नैनीताल, गुरु बिंद सिंह उर्फ सोनू पुत्र भोला सिंह निवासी ग्राम तुगड़िया डाम थाना रामनगर जनपद नैनीताल।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल- कुल 1 किलो 500 ग्राम गांजा, कुल 300 लीटर कच्ची शराब और एक स्कॉर्पियो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK06S3500.
नोट- चारो अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- केआर पांडे, इंस्पेक्टर इंचार्ज कोतवाली ऋषिकेश, एसएसआई डीपी काला, एसआई जगत सिंह, चौकी इंचार्ज श्यामपुर, हेड कांस्टेबल अमित राणा, हेड कांस्टेबल रोमिल, कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल नंदकिशोर, कांस्टेबल शीशपाल और कांस्टेबल शशिकांत।