17.9 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

लूटपाट और वृद्धा की हत्या में पुलिस व एसओजी की सयुंक्त टीम ने मुजफ्फरनगर से तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार/कनखल 18 जून, बीती  21 मई कनखल के मिस्सरपुर स्थित घर में लूटपाट और 80 साल की वृद्धा की हत्या में पुलिस व एसओजी की सयुंक्त टीम ने मुजफ्फरनगर से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक फरार आरोपित की तलाश चल रही है। शुक्रवार को एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कनखल थाने में पत्रकार वार्ता कर घटना से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि धटनास्थल के आस-पास व धटनास्थल पर आने जाने वाले रास्तो की 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी। लगभग 200 संदिग्ध व्यक्तियों, पूर्व मे प्रकाश में आये चोरों लुटेरों, नकबजनी आदि से गहनता से पूछताछ की गयी। सीआईयू हरिद्वार द्वारा धटनास्थल का सैल साइड डाटा इकठ्ठा कर व संदिग्धों के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर बारीकी से जाँचा  गया और जाँच को तेज किया गया।  इसके बाद आज 18 जून को मुखिबर की सूचना पर खोखरा तिराहे से तीन अभियुक्तों को पकडा गया।

पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा बताया कि कनखल थानाक्षेत्र अंतर्गत मिस्सरपुर की भागीरथी विहार कालोनी में वृद्धा राज दुलारी अकेली रहती थी। उनका एक बेटा विदेश में और दूसरा बेटा दिल्ली में रहता है। बीते 21 मई को केयर टेकर अमित सैनी खाना लेकर पहुंचा तो वृद्धा के हाथ-पांव बंधा शव मिला। घर का सामान भी बिखरा हुआ था। वृद्धा के बेटे विनय कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी दौरान मुखिबर की सूचना पर आज 18 जून शुक्रवार को सयुंक्त टीम ने मुजफ्फरनगर के खोखरा तिराहा से सोमपाल उर्फ सोमा निवासी भोकरहेड़ी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, सोनवीर उर्फ सोनू निवासी निरंजनपुर लक्सर हाल निवासी भोकरहेड़ी मुजफ्फरनगर और नीटू निवासी डेरियो थाना खानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों ने ही मीनू निवासी निरंजनपुर लक्सर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। वृद्धा राजदुलारी घर में अकेली ही रहा करती थी।इसी बीच वृद्धा राजदुलारी कोरोना से संक्रमित हो गई, वृद्धा का केयरटेयर अमित सैनी उसे खाना देने आता था और मेन गेट पर ताला लगा कर जाता था। आरोपियों को लगा कि घर खाली है और घर में कोई नहीं है, इसलिए चारों ताला तोड़कर चोरी के इरादे से अंदर घुसे थे। वृद्धा के शोर मचाने पर उन्होंने डरा धमका कर हाथ-पांव बांध दिए। घर से जेवरात व एटीएम कार्ड आदि लेकर वह फरार हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्धा की मौत कारण दम घुटना सामने आया है। आरोपितों से सोने के टाप्स, चेन, माला, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड के अलावा घटना में इस्तेमाल साइकिल, सरिया आदि बरामद हुआ है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि ये असभ्य आपस में रिश्तेदार हैं  सोनवीर उर्फ सोनू आरोपित सोमपाल का दामाद है। जबकि फरार मीनू गिरफ्तार आरोपित नीटू के जीजा का भाई है। मीनू की तलाश की जा रही है। इस दौरान सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी भी मौजूद रहे। खुलासे को लेकर  एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने पुलिस टीम को ढाई हजार का ईनाम दिया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!