10.3 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

दून मे बुजुर्ग की हत्या के अभियुक्तों की निशानदेही पर पेपर कटर तथा कपड़े किये बरामद

देहरादून 13 दिसम्बर, बसन्त बिहार क्षेत्र में हुयी बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पेपर कटर तथा अभियुक्तों द्वारा पहने कपड़े किये बरामद।

अभियुक्तों द्वारा पुलिस को गुमराह करने के उदेश्य से पेपर कटर तथा कपड़ों को बैग में रखकर कैनाल रोड़ में एक खाली ग्राउण्ड में दिया था फैक।

बसन्त बिहार क्षेत्र में हुयी बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों नवीन चौधरी पुत्र चरण सिंह तथा अनन्त जैन पुत्र श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तगणों से पूछताछ में उनके द्वारा पेपर कटर से बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करना तथा पुलिस को गुमराह करने के उदेश्य से घटना में प्रयुक्त पेपर कटर तथा घटना के समय पहने हुये कपड़ों को कैनाल रोड़ में एक खाली मैदान में फैकना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेशी पर कैनाल रोड कैलाश नर्सरी के अपोजिट एक खाली ग्राउण्ड से अभियुक्तों द्वारा महरूम रंग के बैग में छुपाकर रखे गये जैकेट तथा एक काले रंग का पेपर कटर चाकू बरामद किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- अभियुक्तगण द्वारा घटना के दौरान पहनी गई  2 जैकेट ( 1 नीले तथा 1 काले रंग की) ओर घटना में प्रयुक्त एक पेपर कटर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!