हल्द्वानी, उत्तराखंड में गौला में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत, सिपाही को बचाया होली में गौला बैराज पर जल पुलिस टीम के साथ काठगोदाम चौकी इंचार्ज व सिपाहियों की ड्यूटी लगी थी। शाम को ड्यूटी खत्म करने के बाद चौकी इंचार्ज अमरपाल यादव व सिपाही दीपक नहाने चले गए जहां चौकी इंचार्ज की डूबने से मौत हो गई।
मूलरूप से बरेली व हाल विजयनगर नई बस्ती काशीपुर निवासी 34 वर्षीय अमरपाल यादव वर्ष 2015 बैच के एसआइ थे। नवंबर 2021 में उन्हें मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज बनाया गया था। दो साल पहले उनका विवाह हुआ था। अमरपाल पत्नी के साथ मल्ला काठगोदाम चौकी के फैमली क्वाटर में रहते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को होली की व्यवस्था में लगे अमरपाल ने होली खेलने के बाद कोई नहाने के लिए नदी पर न जाये इसके लिए गौला बैराज के रास्ते बैरीकेडिंग कर बंद कर दिए थे। लेकिन दोपहर बाद होली खत्म होने के बाद चौकी प्रभारी अमर पाल यादव विकास प्राधिकरण में तैनात अपने दोस्त दीपक कुमार और गौला बैराज के गोताखोर प्रताप गड़िया के साथ बैराज में नहाने चले गए। प्रताप ने बताया कि नहाते वक्त बैराज में करीब तीस मीटर अंदर तैर रहे अमर पाल और दीपक अचानक डूबने लगे।
प्रताप गड़िया ने अचानक डूबते चौकी प्रभारी अमर पाल और दीपक को बचाने के लिए बैराज में छलांग लगा दी लेकिन किसी तरह प्रताप ने बचा कर किनारे तक लेकर आए। अमर पाल को बचाने के लिए दोबारा पानी में कूद गया, लेकिन तब तक वह डूब चुके थे। जिसके बाद बैराज के गेट खोल कर उन्हें बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक उनकी जान नहीं बचा सके उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र समेत पुलिसकर्मी तथा परिजन मौके पर पहुंच गए। एसएसपी पंकज भट्ट ने मिडिया कर्मियों को घटना के बारे में जानकारी दी और कहा घटना की जांच कराई जाएगी। शव का देर शाम पोस्टमार्टम कर दिया गया है। रविवार को गार्ड आफ आर्नर के साथ चौकी इंचार्ज को अंतिम विदाई दी जाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ट्वीटर पर चौकी प्रभारी अमर पाल यादव की आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उत्तराखंड पुलिस के बहादुर जवान व काठगोदाम चौकी इंचार्ज श्री अमरपाल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
मैं माँ गंगा से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
!! ॐ शांति !! pic.twitter.com/UN4C8hbnTI
— Madan Kaushik (@madankaushikbjp) March 19, 2022