10.4 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

देहरादून के पटेलनगर में ऑनलाइन चल रहे सेक्स रैकेट का किया भांडाफोड़, सात महिला समेत कुल 13 आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, दून में ऑनलाइन चल रही एस्कार्ट सर्विस का पटेलनगर थाना पुलिस ने खुलासा किया। बडे स्तर पर चल रहे इस अबैध देह व्यापार का किया खुलासा देहरादून, मसूरी , ऋषिकेष आदि पर्यटक स्थलों पर दी जा रही स्कोर्ट सुविधा व अबैध धन्धे मे लिप्तपुलिस ने सात महिला समेत कुल 13 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। टीम लीडर से घटना मे प्रयुक्त कार व डेढ दर्जन महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप व दर्जनो एटीएम कार्ड व नगदी बरामद की है, आरोपी देवऋषि एंक्लेव में हेड क्वार्टर बनाकर धंधे का संचालन कर रहा था।
एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत को दून के पर्यटक स्थलों पर ऑनलाइन देह व्यापार चलने की सूचना मिली। जिसके चलते एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ सदर अनुज कुमार ने कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो मे कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर अवैध देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है । जिसकी बुकिंग ऑनलाइन स्कॉट वेवसाईड के माध्यम से की जाती है और इन लोगों द्वारा देहराखास मे मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं-7 मे अपना हैड ऑफिस बनाकर कॉल गर्ल्स (लडकियों) को पर्यटक स्थल देहरादून , मसूरी , ऋषिकेश आदि स्थानो पर मोटी रकम लेकर भेजा जा रहा है , इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर उक्त मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं0-07 पर दबिश दी गई जहाँ पर बाहर के कमरे में एक महिला पुरुष आपत्तिजनक अवस्था मे पाये गये तथा उसी अपार्टमेन्ट के दूसरे कमरे मे 6 लडकियाँ 5 पुरुष नीचे बिस्तर डालकर रंगरलियाँ मनाते हुए आपत्तिजनक स्थिति मे पाये गये । जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारा लीडर अजय कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल है जिसके माध्यम से हम इस अपार्टमेन्ट मे रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थलो पर ग्राहक के पास जाते है हम और हमारा लीडर अजय कुशवाह वेबसाईड व वाट्सअप्प के द्वारा अपनी सुन्दर व आकर्षित फोटो को भेजते है और जिसके एवज मे हम ग्राहक से दस हजार रुपये प्रति रात्रि लेते है और आजकल काम कम होने के कारण हम लोगों ने इस अपार्टमेन्ट मे भी सैक्स रैकेट चला रखा है । पकडे गये व्यक्तियों से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किये जा रहे मोबाइल फोनों, लैपटॉप व एटीएम कार्ड , कार को बरामद किया गया कमरे से उत्तेजक वर्द्वक दवाईयाँ और आपत्ति जनक वस्तुएँ बरामद हुई । इन महिलाओं और पुरुषो द्वारा देव भूमि की नाम को बदनाम करने के लिए नेपाल , पश्चिम बंगाल , कलकत्ता और दिल्ली आदि स्थानो से आकर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था जिनको धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधि0 मे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्त गैंग लीडर अभिषेक कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल पुत्र अनिल कुमार निवासी E-160 कृष्णा गली भावपुर शाहदरा दिल्ली उम्र 28 वर्ष, नौशाद हुसैन पुत्र खालिद हुसैन निवासी मौहल्ला औरंगाबाद पोओ. हुसैनपुर तहसील नजीवाबाद थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष, राजवीर गिल पुत्र किलवेन्द्र सिह गिल निवासी गाँव कुकियाली पोओ. गुरबाग तहसील जिला चण्डेर पंजाव उम्र 22 वर्ष, रसैल हुसैन पुत्र कारी हुसैन निवासी J-1/407 गोविन्द पुरी कालकाजी डीडीए फ्लैट दिल्ली उम्र 26 वर्ष, संजीत भारोई पुत्र सन्तोष भरोई निवासी ग्राम नगेटिया थाना नगेटिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष, सुरेन्द्र सिह पुत्र गोपाल निवासी चन्दनी पोओ. व थाना खटीमा जिला उधमं सिह नगर उम्र 38 वर्ष (ड्राईवर), प्रीति पुत्री बनवारी लाल निवासी साकेत इग्नु रोड गली नं.-03 दिल्ली उम्र -30 वर्ष, पलक पुत्री वीरभान निवासी कृष्णा कालोनी शिवाजी हरियाणा उम्र 24 वर्ष, महिमा पुत्री अकासैली तोरबदल निवासी भाजून भट्ट थाना किशनगंज जिला नौदिया कलकत्ता उम्र 29 वर्ष, सोनिया पुत्री मोहन दास निवासी बजीराबाद दिल्ली उम्र 25 वर्ष, लाबोनी पुत्री स्व कमल निवासी गोविन्दपुर दिल्ली उम्र 22 वर्ष, नूरेशा खातून पत्नी अमहद निवासी खोडा कालोनी दिल्ली उम्र 23 वर्ष और कु. कुसुमा भूसाल पुत्री टीका राम भूसाल निवासी 95 ए गढी गाँव ईस्ट कैलाश नई दिल्ली स्थाई पता गाँव देशना वार्ड नं-6 जिला कैलाल नेपाल उम्र 23 वर्ष है।

अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरणः—
1- महंगे मोबाइल फोन – 17 अदद
2- लैपटॉप – 01 गैंग लीडर से बरामद
3- एटीएम कार्ड-13 गैंग लीडर से बरामद
4- स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या- DL 1CAB – 8620D
5- रुपये 16,000/-
6- गैंग लीडर से – तीन ड्राईविंग लाईसेन्स बरामद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रदीप कुमार राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर, भुवन चन्द्र पुजारी एसएसआई कोतवाली पटेनगर, कुन्दन राम एसआई कोतवाली पटेलनगर, विवेक राठी –चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर, ज्योति कन्याल एसआई कोतवाली पटेलनगर, सरिता बिष्ट एसआई कोतवाली पटेलनगर, महिला  कॉन्स्टेबल 148 पिंकी भण्डारी कोतवाली पटेलनगर, महिला  कॉन्स्टेबल  184 निकिता कोतवाली पटेलनगर, महिला  कॉन्स्टेबल  ऊषा भट्ट कोतवाली पटेलनगर, कॉन्स्टेबल  1148 अजय कुमार कोतवाली पटेलनगर, कॉन्स्टेबल  1617 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलनगर, कॉन्स्टेबल  1081 रिंकू कुमार कोतवाली पटेलनगर, कॉन्स्टेबल  559 योगेश कुमार कोतवाली पटेलनगर और  कॉन्स्टेबल  11 सन्दीप कुमार कोतवाली पटेलनगर आदि थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!