देहरादून/विकास नगर 30 मार्च, सोमवार को हनुमान मंदिर के पास गुड्रिच विकास नगर में एक बाइक व कार की टक्कर हो गई थी! घटना में गंभीर घायल मोटर साइकिल सवार राजकुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आरके पुरम 12 के डी रोड नई दिल्ली उम्र 26 वर्ष , विजय सिंह पुत्र प्रेम बहादुर निवासी 126 111a केडी कॉलोनी सेक्टर 12 आरके पुरम नई दिल्ली उम्र 27 वर्ष घायल हो गए ! घायलों को वास्ते उपचार महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया, घटना में गंभीर घायल राजकुमार उपरोक्त की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है! मृतक राजकुमार उपरोक्त के शव की पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर, आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।