देहरादून 20 मार्च, शनिवार को थाना पटेल नगर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की चंद्रबनी में एक व्यक्ति को करंट लग गया है।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी आईएसबीटी मैं फोर्स के मौके पर पहुंचे और कि शुभम कश्यप पुत्र नितिन कश्यप निवासी गांधीग्राम उम्र 22 वर्ष जो प्रमोद कुमार पुत्र लक्ष्मी चंद निवासी चंद्रबनी चोयला की छत पर वेल्डिंग का काम कर रहा था, मकान के ऊपर 1,32,000 हाईटेंशन लाइन है, हाईटेंशन लाइन द्वारा शुभम कुमार को अपनी तरफ खींच लिया जिससे शुभम कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया।
मृत युवक नाम शुभम कुमार पुत्र नितिन कश्यप है तथा यह गांधीग्राम थाना पटेल नगर क्षेत्र का रहने वाला है।
युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है।