सितारगंज/देहरादून, किशोरी की मां ने बीती 16 मई को सिडकुल क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के अश्लील वीडियो वायरल होने की सूचना पुलिस को दी थी। किशोरी की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना उन युवकों पर भारी पड़ गया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामले में लिप्त पांच युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, छेड़खानी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाल ने बताया कि सिडकुल निवासी एक महिला ने थाने में आ कर तहरीर दी, बताया कि बिचई गांव थाना नानकमत्ता निवासी जसविंदर सिंह और उसके साथी अमर सिंह, संदीप सिंह, कुलदीप सिंह के खिलाफ किशोरी की अश्लील वीडियो वायरल व एक अन्य युवक ने उनकी बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर पुलिस ने 25 मई को मामले में जसविंदर सिंह, अमर सिंह, संदीप सिंह, कुलदीप सिंह के खिलाफ किशोरी की अश्लील वीडियो वायरल करने की धारा पोक्सो एक्ट, छेड़खानी, आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम की ओर से दिए गए दबिश में एक आरोपित ग्राम बिचई थाना नानकमत्ता निवासी नामजद जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी फरार चार आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है। कार्यवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार, सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट, महिला एसआई नेहा ध्यानी, नरेंद्र यादव, रेखा डालाकोटी आदि मौजूद है।