देहरादून/विकासनगर 14 अगस्त, बीती 22 फरवरी 2021 को शिकायतकर्ता मनीषा तंवर पत्नी चरण सिंह तंवर निवासी आदर्श विहार वार्ड नंबर 2 हरबर्टपुर विकासनगर द्वारा रात्रि 10 से 10:30 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर जेवरात आदि चोरी करने के संबंध में दर्ज कराया गया था। जिसमें पुलिस टीम द्वारा हरबर्टपुर, कुल्हाल चेक पोस्ट, पोंटा धर्मावाला आदि स्थानों के जाने वाले रास्तों के लगभग 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई जिस आधार पर अभियुक्त फरमान उर्फ काला पुत्र फारुख निवासी कुंजा ग्रांट व अभियुक्त मेहरबान उर्फ माटू पुत्र इकबाल निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकास नगर देहरादून जो थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर भी हैं, का नाम प्रकाश में आया, जिनको दिनांक 8 मार्च 2021 को वादिनी के घर से चोरी किए गए जेवरात के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और अभियुक्त गणों द्वारा चोरी का कुछ सामान अपने एक अन्य साथी बिलाल पुत्र मंजूर निवासी मिर्जापुर को बेचने हेतु देना बताया, जिस पर अभियुक्त बिलाल उपरोक्त को गिरफ्तार करने की काफी प्रयास किए गए,परंतु अभियुक्त बिलाल लगातार फरार चल रहा था। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा अभियुक्त बिलाल पर 1 हजार का इनाम घोषित किया गया।
दिनांक 13.8.2021 को अभियुक्त बिलाल की गिरफ्तारी हेतु उसके मसकन पर दबिश दी गई तो अभियुक्त मसकन पर मौजूद मिला साथ हीअभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त में चोरी गई एक पीली धातु की चैन, एक जोड़ी झुमका पीली धातु व 1 जोड़ी कान की बाली पीली धातु बरामद की गई। अभियुक्त को समय करीब शाम 6:30 बजे गिरफ्तार किया गया! अभि द्वारा पूछताछ में बताया कि जब मेहरबान व फरमान ने हरबर्टपुर क्षेत्र में चोरी की थी तब वह चोरी करने के तुरंत बाद मिर्जा मिर्जापुर उसके घर पर आए थे और उन्होंने यह जेवरात उसे बेचने के लिए दिए थे घटना के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने फरमान व मेहरबान को पकड़ लिया था जिस कारण वह घर से भाग गया था और जगह जगह अपनी रिश्तेदारों के यहां रह रहा था। आजकल आम के बगीचों में मजदूरी कर रहा था तथा पकड़े जाने के डर से जेवरात भी नहीं बेच पाया था।
गिरफ्तार 1000 रुपये का ईनामी अपराधी बिलाल पुत्र मंजूर निवासी विकास नगर रोड हाजी इकराम वाली गली कांटा रोड मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
बरामद माल का विवरण
1- एक पीली धातु की चैन
2- एक जुड़ी झुमका पीली धातु
3-एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु
कीमत लगभग- डेढ़ लाख रुपये
अभियुक्त पर ईनाम की धनराशि-
1000 रुपए
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त फरमान उर्फ काला पुत्र फारुख निवासी कुंजा ग्रंट कोतवाली विकासनगर और मेहरबान उर्फ माटू पुत्र इकबाल निवासी कुंजा ग्रंट कोतवाली विकासनगर
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम वी डी उनियाल सीओ विकास नगर, प्रदीप बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
एसएसआई कुलवंत सिंह, एसआई पंकज कुमार, कॉन्स्टेबल मंदीप कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल राजकुमार और कॉन्स्टेबल नवीन कोहली