देहरादून 26 मार्च, शुक्रवार को रात करीब 20.30 बजे कालसी- चकराता मार्ग पर कालसी से करीब 9 km आगे जजरेट के पास एक कार maruti 800 नंबर-Ua08j- 9485 और मोटर साइकिल नंबर uk07AH 4151 की आमने सामने टक्कर होने से दुर्घटना हो गई जिससे मोटर साइकिल चालक अरविंद पुत्र लबू उम्र-35 वर्ष निवासी- ग्राम औरलि को चोटें आ गयी तथा मोटर साइकिल में चालक के पीछे सवार एक व्यक्ति पूरन पुत्र माधो उम्र 37 वर्ष
निवासी ग्राम कितरोली तहसील चकराता जनपद देहरादून की गंभीर चोटों से मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक के शव को और घायल को थाना कालसी पुलिस द्वारा 108 ambulance के माध्यम से phc कालसी भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर दून अस्पताल रिफर किया गया है मृतक के शव को विकास नगर मोरचरी भेजा जा रहा है . दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाना कालसी दाखिल किया जा रहा है. घटना के कारण की जाँच की जा रही है।