देहरादून/रुड़की 30 मार्च, आज मंगलवार की सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सालियर ओवरब्रिज के समीप वैगनआर और होंडा सिटी कार की जबरदस्त भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सालियर ओवरब्रिज के पास में हुआ। एक वैगनआर कार मंगलौर कुमराडी से देहरादून जा रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ सामने से आ रही होंडा सिटी कार से वैगनआर कार की भिड़ंत हो गई। इन कारों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में वैगनआर सवार चालक एहतेशाम निवासी मंगलौर कुमराडी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथ कार में सवार सलमान और शहजाद घायल हो गए। वहीं, होंडा सिटी सवार चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर तुरन्त पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।