देहरादून, थाना रायपुर में शिकायतकर्ता द्वारा 3 जुलाई 2022 को तहरीर दी गई कि वह अपने परिवार के साथ मालदेवता घूमने के लिए गये थे। नदी में नहाने के पश्चात जब उसकी बहन एवं परिवार की अन्य महिलाएं कपड़े बदल रही थी तो मौके पर एक व्यक्ति द्वारा उनका पीछा कर चोरी छुप कर उनका वीडियो रिकॉर्ड किया गया। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 256/22 धारा 354 ग, 354घ दर्ज किया गया एवं विवेचना महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल के सुपुर्द की गई। जाँच के दौरान अभियुक्त रहमान पुत्र इरफान निवासी इंदर रोड देहरादून थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को मालदेवता से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से उसका मोबाइल बरामद किया गया जिसमें उसके द्वारा वादी की बहन का कपड़े बदलते हुए का वीडियो बनाया गया था मोबाइल को वास्ते साक्ष्य कब्जे पुलिस में लिया गया।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त रहमान पुत्र इरफान निवासी इंदौर रोड देहरादून थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजीव धारीवाल, महिला एसआई भावना और कांस्टेबल जसवीर आदि।