23.4 C
Dehradun
Thursday, September 11, 2025
Advertisement
spot_img

घर के बाहर से मोटरसाईकल उड़ाई, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

हरिद्वार 21जुलाई, बीती 20 जुलाई मंगलवार को वादी खुर्शेद पुत्र गफूर ग्राम वहाबपुर छांगामजरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर अपनी मोटरसाईकल स्पलेन्डर प्लस UK17M-3613 रंग काला को घर के बाहर से लॉक खोलकर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 449/2021, धारा-379 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया। घटना के अनावरण हेतू एसएसपी हरिद्वार द्वारा एसपी ग्रामीण महोदय एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निकट पर्येवेक्षण में टीमे गठित कर अनावरण करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल से प्राप्त सीसी फुटेज संकलित कर विशलेषण किया गया फलस्वरुप पुलिस को अहम सुराग मिले जिसके लिए क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये परिणाम स्वरुप मुकदमा पंजीकृत होने के मात्र 24 घण्टे के अन्दर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुलबहार पुत्र शमीम निवासी ग्राम रामपुर चुंगी रुड़की जिला हरिद्वार उम्र 32 वर्ष तथा जावेद पुत्र परवेज निवासी गुलाब नगर राम नगर चुंगी रुड़की जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष को अफसर फर्नीचर शोरूम से 50 मीटर करीब पहले सिकरोड़ा जाने वाले रोड सड़क पर मुकदमा संख्या 449/2021 धारा 379/411/34 भादवि से सम्बन्धित मोटरसाइकल स्पलन्डर प्लस UK17M-3613 के साथ गिरफ्तार किया जिनको समय से सक्षम न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अभियुक्तो से पूछताछ करने पर उक्त दोनो अभियुक्तो ने बताया गया कि हम दोनों साथियों ने मिलकर दिनांक 17 जुलाई की शाम को छंगामजरी गांव उक्त मोटर साइकिल स्पलन्डर प्लस चुराई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम-
1- गुलबहार पुत्र शमीम निवासी ग्राम रामपुर चुंगी रुड़की जिला हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
2- जावेद पुत्र परवेज निवासी गुलाब नगर राम नगर चुंगी रुड़की जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
पुलिस द्वारा बरामद मोटरसाईकल स्प्लेंडर प्लस रजि0 नं0 UK 17M /3613 इंजन नंबर HA10AGKHH13245 चेसिस नंबर MBLHAW082KHH12025
मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई ब्रहमदत्त बिजल्वाण, कॉन्स्टेबल 344 अमित शर्मा, कॉन्स्टेबल 1321 प्रीतम सिंह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!