दिनांक 27 अगस्त, बीती 26 अगस्त गुरुवार को वादी खुर्शीद अहमद पुत्र फूल मोहम्मद निवासी सहसपुर देहरादून द्वारा थाने पर आकर तहरीर दी की उनकी मोटरसाइकिल नम्बर Uk -16A- 1537 स्प्लेंडर अज्ञात चोर द्वारा सहसपुर बाजार स्थित दुकान के बाहर से चोरी कर ली गई है। जिस पर तत्काल अंतर्गत धारा 379 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
चोरी, नकबजनी के खुलासे हेतु उच्चाधिकारीगणों से प्राप्त दिशा- निर्देशों के क्रम में एसपी देहात स्वतंत्र कुमार के निर्देशानुसार एवं सीओ विकासनगर महोदय के आदेशानुसार थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत के द्वारा उक्त चोरी की घटना के खुलासे हेतु टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा दिनांक 27 अगस्त 21 को आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर खास की सूचना पर टीचर कॉलोनी के पास आम के बगीचे में स्थित खंडहर से अभियुक्त जावेद पुत्र जाकिर हसन निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष को चोरी किए गए मोटरसाइकिल के कल पुर्जों सहित गिरफ्तार किया गया मौके पर मुकदमा उपरोक्त के वादी को बुलाकर उसकी चोरी हुई मोटरसाइकिल के संबंध में अभियुक्त उपरोक्त से बरामद मोटरसाइकिल के कलपुर्जे दिखाकर तस्दीक किया गया तो वादी द्वारा उक्त मोटरसाइकिल के कलपुर्जों को अपनी मोटरसाइकिल का होना बताया।
अभियुक्त जावेद द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं चरस गांजा का नशा करने का आदी हूं बिना नशा के में नहीं रह सकता मेरे पास रुपए ना होने के कारण मैंने उक्त मोटरसाइकिल 10 – 12 दिन पहले सहसपुर बाजार मदरसे के पास परचून की दुकान के सामने से चोरी की थी लेकिन उक्त मोटरसाइकिल का कोई खरीददार ना मिलने के कारण मेरे द्वारा बगीचे के खंडहर में आकर मोटरसाइकिल को खोलकर इसके अलग-अलग हिस्से कर कबाड़ी को बेचनेवाला था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने पुलिस टीम एसआई दीपक गैरोला और कॉन्स्टेबल अमरेंद्र आदि।