23.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

मोबाइल चोर बीटेक का छात्र दबोचा, लगभग 10 लाख रुपए के 22 मोबाइल बरामद

  • पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, लखनऊ का मोबाइल चोर नवाब दबोचा
  • कब्जे से चोरी के 22 महंगे मोबाइलों, 6 स्कूटी की चाबियां व 16 सिम कार्ड बरामद
  • कीमत 8 से 10 लाख रुपए के करीब, एप्पल व अन्य कंपनियों के महंगे मोबाइल भी हैं शामिल
  • बीटेक का छात्र है चोर, घाटों के पास नहाने वालों की स्कूटी को बनाता था निशाना
  • चोर को दबोचने में सीपीयू टीम व थाना कनखल पुलिस की रही महत्वपूर्ण भूमिका
  • बीटेक के छात्र का चोरी करना सोचनीय विषय, टीम का काम काबिले तारीफ: एसएसपी अजय सिंह

हरिद्वार 15 जून, 14 जून को सुखधाम दादू बाग कनखल निवास शिवांश माहेश्वरी द्वारा थाना कनखल में आकर सूचना दे गई कि प्रेम नगर आश्रम पुल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी व उसके दोस्त की स्कूटी से मोबाइल चोरी कर लिए थे। सूचना पर तुरंत मुवमेंट दिखाते हुए घटनास्थल के नजदीक मौजूद सीपीयू में तैनात हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह व कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह ने एक युवक को पकड़ कर उसके कब्जे दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं।

पकड़े गए व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वह बीएसएम डिग्री कॉलेज रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा है और वर्तमान में कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रह रहा है। घर से खर्चे के पैसे ना मिलने पर आरोपी युवक द्वारा मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा गया और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा। अभियुक्त की निशांदेही पर पुलिस टीम ने चोरी के कुल 22 मोबाइल, 6 चाबियां, 16 सिम कार्ड व 3 मेमोरी कार्ड बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- एप्पल, वीवो, रेडमी, ओप्पो, वन प्लस के कुल 22 मोबाइल फोन, स्कूटी की 6 मास्टर चाबियां, 16 सिम कार्ड और 3 मेमोरी कार्ड।

 पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी आगा मीर देवड़ी, सुभाष नगर, थाना वजीरगंज, लखनऊ, उप्र। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई भजराम चौहान, एसआई कमलकांत रतूड़ी, कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह (सीपीयू), कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह (सीपीयू), कॉन्स्टेबल अरविंद नौटियाल थाना कनखल और कॉन्स्टेबल जसवीर थाना कनखल।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!