- नाबालिक के अपहरणकर्ता को ग्राम खानपुर रोड पर धर दबोचा
- अपहृत नाबालिक सकुशल बरामद किया गया
हरिद्वार 3 अकटूबर, बीती 30 अगस्त को शिकायतकर्ता निवासी थाना भगवानपुर द्वारा खुद की नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने पर नामजद अभियुक्त के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर मुकदमा संख्या 687/24 धारा 137(2)बीएनएस पंजीकृत किया गया।
नाबालिक व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में भगवानपुर पुलिस द्वारा अपृह्ता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए 2 अक्टूबर को नाबालिक अपृहता को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता अभियुक्त रोहित सौदाई को ग्राम खानपुर रोड पर आम के बाग के पास से गिरफ्तार किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 65 (1) बीएनएस व 5ठ/6 पोक्सो अधिनियम की बढौतरी कर नियमानुसार अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- रोहित सौदाई पुत्र विनोद कुमार निवासी कसेरु खेडा डिगी मोहल्ला थाना बेगमपुल जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल निवासी सालियर साल्हापुर थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई पुनीत दनोषी, महिला हेड कॉन्स्टेबल गंगा यादव ओर कॉन्स्टेबल संजय कुमार।




