देहरादून 9 जुलाई, आज शुक्रवार को थाना क्लेमेंटाउन पर एक शिकायतकर्ता युवती जिसकी उम्र 25 वर्ष है ने थाने में आकर लिखित तहरीर दी गई है। जिसमे कहा गया है कि रोहित नंदन नाम के व्यक्ति ने युवती को अपने प्यार में फंसा कर उससे शादी का आश्वासन दिया व शारीरिक संबंध बनाएं लेकिन उसे अब जानकारी हुई है कि रोहित नंदन ने उसे अँधेरे में रखा क्यूंकि वह पहले से ही शादीशुदा है तथा एक पत्नी भी हैं और वह उसका इस्तेमाल करता रहा। शिकायतकर्ता युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन में रोहित नंदन पर मुकदमा अपराध संख्या 114 /21 धारा 376 आईपीसी पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रचलित है। इसके बाद उस पर क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी।