देहरादून/रायवाला 1 जुलाई 22, आज शुक्रवार को समय 7:30 बजे थाना रायवाला पर एम्स चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल विकास द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि रायवाला खरोला प्लाट पर एक व्यक्ति रमेश सिंह खरोला पुत्र कुशाल सिंह खरोला निवासी खरोला प्लाट सैनिक कालोनी रायवाला अपने घर की छत से नींद में नीचे गिरने से बताया गया है, जिसको घायल अवस्था में परिजनों द्वारा 108 एम्बुलैन्स के माध्यम से उपचार हेतु एम्स हास्पिटल ऋषिकेश पंहुचाया गय़ा जिसे उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया
सूचना पर एसआई नीरज त्यागी द्वारा उक्त मृत शरीर का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा गया । आगे जांच जारी है
मृतक रमेश सिंह खरोला पुत्र कुशाल सिंह निवासी खरोला प्लाट सैनिक कालोनी रायवाला जनपद देहरादून उम्र-46 वर्ष