28.7 C
Dehradun
Monday, July 7, 2025

दून में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाई, फर्जी रवन्ना बनाने वाला हरियाणा का अभियुक्त गिरफ्तार

  • एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अवैध खनन के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही
  • अवैध खनन हेतु फर्जी रवन्ना बनाकर राज्य को भारी राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले हरियाणा के अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • प्रभारी जिला खान अधिकारी/खान निरीक्षक देहरादून द्वारा एसएसपी देहरादून से किया गया था अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध

देहरादून 1 जून, बीती 26 अप्रैल को नवीन सिंह प्रभारी जिला खान अधिकारी/खान निरीक्षक देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15 अप्रैल  को अज्ञात व्यक्ति/अभियुक्त द्वारा धोखाघडी से फर्जी रवन्ना संख्य -IM24126001607 दिनांकित 15 अप्रैल की कूट रचना कर खनिजो के परिवहन हेतु प्रयोग मे लाया गया, जिससे सम्बन्धित विभाग की छवि धूमिल होना तथा राज्य को भारी राजस्व की क्षति होना अंकित किया गया। प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा -138/24, धारा-467, 468, 420 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। जिसके आधार पर उक्त प्रकरण में अनीस रावत उर्फ मनीष पुत्र मकबूल हसन निवासी ग्राम बॉम्बेपुर थाना प्रतापनगर खिजराबाद जिला यमुनानगर हरियाणा का नाम प्रकाश मे आया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त के सम्भावित ठिकानो व घर पर दबिश दी गयी, परन्तु अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा थ। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों फलस्वरूप मुखबिर खास की गोपनीय सूचना पर 30 मई को अभियुक्त को चाँदमारी तिराहा, डोईवाला से को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो पहले खनन प्लांटो पर कार्य करता था, जहां पर कार्य करने के दौरान उसके द्वारा रवन्ना बनाने के सम्बन्ध में जानकारियां प्राप्त की गयी, जिससे कम समय में जल्द पैसा कमाने के चक्कर में उसके द्वारा फर्जी रवन्ना बनाकर अवैध खनन में उसका प्रयोग किया जाने लगा लेकिन दून पुलिस की सतर्कता के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

लिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- अनीस रावत उर्फ मनीष पुत्र मकबूल हसन निवासी ग्राम बॉम्बेपुर थाना प्रतापनगर खिजराबाद जिला यमुनानगर हरियाणा 23 वर्ष

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएसआई दीपक रावत और कॉन्स्टेबल रविन्द्र टम्टा।     पु

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!