- प्रेमनगर पुलिस द्वारा पैट्रोलपम्प के संचालको के साथ सीएनजी को लेकर हुये झगड़े का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
- पैट्रोलपम्प के सेल्समेन को जान से मारने की नियत से हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- घटना मे प्रयुक्त दोनो लग्जरी कारें बरामद
देहरादून/प्रेमनगर 4 अगस्त, बीती 2 अगस्त को शिकायतकर्ता कुलवेन्द्र पुत्र दीपचन्द निवासी खेडा शिकोहपुर भगवानपुर हरिद्वार द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित तहरीर दी कि मै केरीगाँव स्थित श्री कृष्णा फिलिगं स्टेशन पैट्रोल पम्प में सेल्समेन हूँ, कल मेरी रात्रि डयूटी थी और रात मे करीब एक बजे मे एक वाहन मे सीएनजी डाल रहा था तो एक गाड़ी आई चालक लगातार हार्न बजा रहा था तो मैने उसे कहा की लगातार हार्न न बजाये पहले मै इस गाड़ी मे सीएनजी भरवा दू तो मै आपकी गाड़ी मे सीएनजी डाल दूंगा। तब वह चला गया और थोडी देर के बाद वह दस बारह लोगो को साथ लेकर आया और मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी इन लोगो ने हमारे पैट्रेल पर रखे स्टेड पीलर जो की लोहे का है। उससे हमला कर दिया तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा-159/23 धारा – 147/324/352/504 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर एसपी सिटी, एसपी क्राईम तथा पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रेम नगर के नेतृत्व में अलग अलग टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया व आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की गयी , जिसमे मौके पर वाहन संख्या UK07FD 1000 THAR , UK07FL 1333 BREZZA से अज्ञात व्यक्तियो का आना एवं वादी पर जानलेवा हमला करने के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुये हैं साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 307 आईपीसी की वृद्धि की गयी एवं 3 अगस्त को अभियुक्त सूर्यप्रताप उर्फ प्रिंस पुत्र रविन्द्र सिंह तथा सागर पुत्र चन्द्र मेहता को गिरफ्तार किया गया । अभि0गण से पूछताछ करने के बाद मुख्य अभियुक्त दीपक पुत्र यशपाल सिंह निवासी आर्यपुरी मोहल्ला कैराना शामली उत्तर प्रदेश का नाम प्रकाश मे आया है जिसे पुलिस टीम द्वारा कैराना शामली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम को अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार वाहन सं0 UK07FD 1000 THAR , UK07FL 1333 BREZZA भी बरामद हुई है । घटना के शीघ्र अनावरण पर पैट्रोलियम पम्प एसोसियेशन तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेमनगर पुलिस की प्रशंसा की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष आज पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में घटना के बारे में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त ने बताया कि 31 जुलाई की रात्रि करीब 12.40 बजे प्रेम नगर स्थित कृष्णा पैट्रोल पम्प पर हम सीएनजी भरवाने गये तो पैट्रोल पम्प पर सीएनजी भरने वाले कर्मचारी से सीएनजी भरने को लेकर विवाद हो गया, जिसपर अभियुक्त व उसके साथियों द्वारा 2 वाहनो क्रमश UK07FD 1000 THAR , UK07FL 1333 BREZZA से आकर पैट्रोल पम्प सेल्समैन पर जान से मारने की नियत से वहां पर रखे लोहे/स्टील की बैरिकेटिगं से वादी पर हमला कर दिया । भीड इकट्ठा होती देख हम वहां से उक्त दोनो वाहनों मे बैठकर भाग गये।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- दीपक पुत्र यशपाल सिंह निवासी आर्यपुरी मोहल्ला कैराना शामली उत्तर प्रदेश।
अभियुक्तों से बरामदगी :- घटना में प्रयुक्त UK07FD 1000 THAR , UK07FL 1333 BREZZA
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएचओ प्रेमनगर पीडी भट्ट, एसआई दीपक मैठाणी चौकी इंचार्ज झाझरा, एसआई जगमोहन सिंह थाना प्रेमनगर, एएसआई गजेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र, कॉन्स्टेबल नितिन, कॉन्स्टेबल चालक जीएस सैनी और किरण एसओजी।