- श्रीकेदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में देर रात भूस्खलन से हुआ हादसा
- आसपास के लोगों द्वारा उक्त घटना में 12-13 लोगों के हताहत होने की आशंका जताई गयी है
- एसडीआरएफ चला रही सर्च ऑपरेशन।
रुद्रप्रयाग 4 अगस्त, एसडीआरएफ को बीती 3 अगस्त गुरूवार की देर रात सूचना प्राप्त हुई कि गौरीकुंड बस स्टैंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन हो रहा है जिसमें कुछ लोगों के लापता होने की आशंका है।
उक्त सूचना पर कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रात के घनघोर अंधेरे में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया परन्तु लगातार बारिश व पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण रात्रि में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।
आज प्रातः पुनः एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व एनडीआरएफ के साथ मिलकर घटनास्थल व आसपास के स्थानों पर सर्चिंग की जा रही है, इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ की एक अन्य टीम द्वारा कुंड बैराज में भी सर्चिंग की जा रही है।
आसपास के लोगों द्वारा उक्त घटना में 12-13 लोगों के हताहत होने की आशंका जताई गयी है। जानकारी अभी स्पष्ट नही है, स्पष्ट जानकारी मिलते ही अपडेट किया जाएगा।