- थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा किया 16 वर्ष अपहर्त नाबालिग/गुमशुदा को बरामद व अभियुक्त को भेजा जेल
देहरादून/सेलाकुई 29 जुलाई, विदित हो कि दिनांक 31 मई को शिकायतकर्ता जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून निवासी ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी कि मेरी नाबालिग बहन उम्र 16 वर्ष जो मेरे साथ रहती है पड़ोस में जाने की बात कह कर घर से निकलना और वापस ना आना के संबंध में लाकर दाखिल की, जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत की सुपुर्द की गई । गुमशुदा/ अपहर्ता की तलाश/बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार प्राप्त निर्देशों के क्रम में एसपी ग्रामीण के निर्देशानुसार सीओ प्रेमनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोदय द्वारा गुमशुदा द्वारा प्रयोग किए कि मोबाइल नंबर की लोकेशन / सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया।
रवानाशुदा पुलिस टीम द्वारा आज 29 जुलाई को थाना क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर धूलकोट तिराहा सेलाकुई से अभियुक्त अमन के साथ अपहृता उम्र 16 वर्ष को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। तथा अभियोग मे धारा 366ए,/376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- अमन पुत्र अनीश अहमद उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उसहैत दातागंज थाना कटरा जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल पता जमन पुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- महिला एसआई बबीता रावत, हेड कॉन्स्टेबल पवन कुमार, कॉन्स्टेबल बृजेश रावत, कॉन्स्टेबल फरमान अली और कॉन्स्टेबल त्रेपन सिंह सेलाकुई जनपद देहरादून।