9.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

दून से अपहृत नाबालिग का अपहर्ता गिरफ्तार, नाबालिग को बिहार से किया बरामद

  • अपहरण व पोक्सो के अपराध में फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अपहृत नाबालिग बालिका को पूर्व में बिहार से रायपुर पुलिस ने किया था सकुशल बरामद
  • अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से लगातार चल रहा था फरार
  • अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम पहुंची थी पठानकोट, पंजाब
  • गिरफ्तारी के डर से माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण हेतु देहरादून पहुंचा था अभियुक्त
  • आत्मसमर्पण से पहले दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

देहरादून/रायपुर 3 अप्रैल, रायपुर निवासी एक महिला द्वारा थाना रायपुर पर बीती 19 दिसंबर 2023 को अपनी नाबालिग पुत्री के गुम होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर धारा 363 आईपीएस बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना एसआई हेमलता के सुपुर्द की गयी।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग के परिजनों, आस-पास रहने वाले लोगों व उसके दोस्तों से पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली की अपहृता को अभियुक्त बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर बिहार ले गया है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक पुलिस टीम को बिहार रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के घर से अपहृत नाबालिग बालिका को बरामद किया गया। अभियुक्त का घर से फरार होना पाया गया। नाबालिग बालिका का मेडिकल कराकर बयान अंकित किये गये, मेडिकल में नाबालिग बालिका का गर्भवती होना पाया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना की तिथि से लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास हेतु बिहार व अन्य सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी, जिसमें पुलिस टीम को जानकारी मिली की वर्तमान में अभियुक्त पठानकोट पंजाब में रह रहा है। पुलिस टीम द्वारा पठानकोट पंजाब में दबिश दी गयी तो जानकारी मिली कि अभियुक्त पठानकोट पंजाब से माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण हेतु देहरादून निकला है, जिस पर पठानकोट पंजाब रवाना टीम व थाना स्तर से गठित दूसरी टीम द्वारा आज 3 अप्रैल को गुजरोवाली में अभियुक्त के भाई के घर से अभियुक्त आनन्दी कुमार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- आनन्दी कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार मांझी निवासी आमगाछी कालोनी थाना पलासी, जिला अररिया, बिहार, उम्र 21 वर्ष।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएसआई गुमान सिंह नेगी, थाना रायपुर देहरादून, महिला एसआई हेमलता, हेड कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश, कॉन्स्टेबल संकेश शुक्ला और कॉन्स्टेबल सौरभ वालिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!