- नाबालिक को राजस्थान से किया सकुशल बरामद
- अपहरणकर्ता को भी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
हरिद्वार 2मई, शिकायतकर्ता निवासी नरोजपुर थाना कोतवाली लक्सर द्वारा बीती 3 अप्रैल को कोतवाली लक्सर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा 303/2024 धारा 363 भादवि दर्ज कराया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के साथ साथ नाबालिक की जल्द बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।
अभियुक्त व अपर्हता की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों गैर प्रान्त उत्तर प्रदेश, राजस्थान में एक्टिव रहकर अपर्हता को थाना नई मण्डी जिला अनूपगढ राजस्थान से सकुशल बरामद किया गया तथा तत्पश्चात अपर्हता की निशांदेही पर अभियुक्त को कमालपुर गांव अलीगढ उ0प्र0 से दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- रवि पुत्र शियाराम निवासी प्रेमराजपुर थाना धमोरा जिला बरेती उ०प्र०
पुलिस टीम
1.उ०नि०अंशुल अग्रवाल- कोतवाली लक्सर
2-कानि० ध्वजवीर सिह- कोतवाली लक्सर
3-म०कानि० रीतू शर्मा-कोतवाली लक्सर