देहरादून 2 नवंबर, बुद्धवार 1 नवंबर 2023 को दून सिटिज़न्स कॉउन्सिल द्वारा होटल मधुबन राजपुर रोड में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को “प्राइड ऑफ़ दून अवॉर्ड” से नवाजा गया।
बताते चलें कि देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने सितम्बर माह में पदभार ग्रहण करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताईं थी। उन्होंने कहा की स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाना और नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने प्राथमिकता में रहे हैं। अजय सिंह इससे पहले हरिद्वार के एसएसपी थे। अजय सिंह 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं। 2018 में उनका प्रमोशन आईपीएस में हुआ और उन्हे 2014 बैच मिला। उन्होंने 2005 में प्रादेशिक पुलिस सेवा के जरिए पुलिस में बतौर डीएसपी सेवा शुरू की थी। अजय सिंह देहरादून में एसपी सिटी भी रह चुके हैं।