24.6 C
Dehradun
Monday, July 7, 2025

चोरी की 9 लक्ज़री कारों के साथ अंतर्राजीय वाहन चोर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

देहरादून 2 सितम्बर, एसओजी प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई की एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य देहरादून के आसपास के क्षेत्रों में चोरी की गाड़ियों को हेर फेर कर बेच रहा है, उसके पास अलग- अलग स्थानों से चोरी के वाहन आते हैं, जिन्हें वह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त गाडियों के चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर व नम्बर प्लेट लगाकर अन्य लोगों को बेच देता है तथा उसके पास अभी भी बहुत सारी गाड़ियां हैं, जिन्हे वह बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर प्रभारी एसओजी द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के आदेशानुसार एसपी सिटी सरिता डोबाल व नरेन्द्र पन्त सीओ मसूरी / एसओजी देहरादून की देख-रेख में एसओजी तथा कोतवाली कैन्ट की संयुक्त टीम गठित की गयी तथा टीम द्वारा उक्त गिरोह की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी बीच मुखबिर के माध्यम से टीम को जानकारी प्राप्त हुयी कि उक्त गिरोह के सदस्यो द्वारा चोरी की गाडियों को देहरादून में माल रोड पर दून स्कूल के सामने ग्राउण्ड में खड़ा किया गया है तथा गिरोह का एक सदस्य उक्त वाहनो को बेचने की फिराक में आज देहरादून आ रहा है। इस सूचना पर मुखबिर को साथ लेकर पुलिस टीम बिदाल पुल के पास पहुँची तथा उक्त स्थान पर अपना छुपाव करते हुये अभियुक्त के आने का इन्तजार करने लगी। कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति, जो माल रोड की तरफ जा रहा था, को देखकर मुखबिर द्वारा उस की पहचान करते हुये बताया कि यही वह व्यक्ति है, जिस पर पुलिस टीम अभियुक्त का पीछा करते हुए दून स्कूल के गेट के सामने के मैदान में पहुंची तो वहाँ अभियुक्त द्वारा खाली मैदान में खड़ी गाड़ियों के पास पहुंचकर उक्त गाड़ियों का चैक किया जा रहा था, तभी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मौके पर पकड़ लिया गया। मौके पर अभियुक्त से उक्त वाहनो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर वह कोई सन्तुष्ट जवाब नही दे पाया जिस पर अभियुक्त से कड़ाई से पूछने पर उसके द्वारा द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह गाडिया चोरी करने के उपरान्त यहाँ लाकर खड़ी की गयी हैं । कुछ दिन पहले उसको हरियाणा पुलिस ने ऐसी ही चोरियों की गाड़ियों के साथ पकड़ा था, अभी कुछ दिन पहले वह जमानत पर छूटकर आया है। उसने पुलिस के डर से इन गाड़ियों को यहाँ लाकर छिपा दिया था, आज वह इन वाहनो को देखने के लिए देहरादून आया था कि पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया। उसके बाद अभियुक्त से गाड़ियों की चाबी तलब की गयी तो उसकी निशानदेही पर उक्त सभी 9 गाड़ियों की चाबी बरामद गई और गाड़ियों के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर की गहनता से चैक करने पर गाड़ियों के इंजन नंबर व चेसिस नंबर में धोखधड़ी के आशय से हेर-फेर किया जाना प्रतीत हुआ तथा अभियुक्त द्वारा भी बताया गया था कि चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर में हेर फेर की गयी है, तब अभियुक्त को उक्त गाडियो के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर के हेर फेर के सम्बन्ध में मौके से कल दिनांक 01-09-2021 को समय 21.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के विरूद्ध थाना कैण्ट में मु.अ.संख्या 241/21 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

अभियुक्त द्वारा विस्तृत पूछताछ में  बताया गया कि हम लोग कबाड़ियों से पुरानी गाड़ी / एक्सीडेंटल गाड़ी के चेचिस कागज व बॉडी खरीद लेते हैं और उनके कागज आरसी आदि अपने पास रख लेते हैं, फिर चोर उसी मॉडल की गाड़ी को चोरी कर ले आता है। हम चोरी की गाड़ी पर एक्सीडेंटल गाडी का चेसिस व इंजन नबर खुदवाकर उसको एक्सीडेंटल गाड़ी के कागजों के साथ बेच देते है। ज्यादातर हम चोरी की गाड़ीयों को एक राज्य से दूसरे राज्य में बेचते है, मेरे पास अनेक राज्यों से खत्म (एक्सीडेंट में फुल डैमेज) गाड़ियों के कागज़ आते है, जो मैं कबाडियों आदि से लेता हूँ । इसके अलावा हम फाइनेंस कम्पनियों के ऐजेन्ट से मिली भगत करके उनसे किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर भी गाड़ियां फाइनेस करवा लेते हैं, हम उस व्यक्ति की फर्जी ITR बनवाते है और डाउन पेमेंट करके गाड़ी खरीद लेते हैं, उसके बाद उस गाड़ी पर पुरानी गाड़ी के कागज लगाकर दूसरे राज्य में बेच देते हैं । कई बार बिना नंबर बदले भी उस फाइनेंस गाड़ी को दूसरे राज्य में परिचित व्यक्ति को बेच देते हैं और जिसके नाम गाड़ी फाइनेन्स की जाती है, उसको कुछ दिन के लिए दूसरी जगह भेज देते हैं। इस काम में मेरा साथ मुज्जफरनगर निवासी शमशाद व देहरादून डोईवाला निवासी हैदर देते हैं। मुनाफे का जो पैसा मिलता है, उसे हम आपस में बॉट लेते हैं, इस प्रकार की चोरियों की गाड़ियों का काम हम कई वर्षों से कर रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता प्रणीत पाल पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी 336 चौक बाजार, थाना डोईवाला , जनपद देहरादून, उम्र 33 वर्ष।

वॉछित अभियुक्त :-

1- शमशाद पुत्र नामालूम निवासी ग्राम कुकडा , मुज्जफरनगर उ0प्र0
2 -हैदर पुत्र इकबाल निवासी रेश्ममाजरी, जीवनवाला, देहरादून।

नोट- अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।                                                         

अभियुक्त से बरामद कारें –

1-टाटा कम्पनी की 1 जेस्ट कार ।
2- मारूति की 5 स्विफ्ट कार ।
3- मारुति की 1 डिजायर कार ।
4- टोयेटा की 1 ग्लैन्जा कार ।
5- महेन्द्रा की 1 बोलेरों कैम्पर ।
कुल बरामद 9 कार

कोतवाली कैण्ट देहरादून:-  ऐश्वर्य पाल, प्रभारी निरीक्षक कैन्ट देहरादून, एसएसआई सुनील नेगी, एसआई प्रवीन सैनी, प्रभारी चौकी बिदाल, कॉन्स्टेबल सोहन, थाना कैंट                                                                              एसओजी टीम:- नदीम अतहर, प्रभारी निरीक्षक , एस0ओ0जी0 देहरादून, एसआई दीपक धारीवाल , SOG देहरादून
कॉन्स्टेबल ललित, देवेन्द्र, अरशद , पंकज, किरण कुमार,अशीष शर्मा, अमित, म0का0 मोनिका, का0 चालक विपिन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!