- दुकान के गल्ले से चोरी का 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने किया खुलासा
- मुख्य अभियुक्त व विधी विरुद्ध किशोर आए पकड़ में
- गल्ले से चुराई गई 23 हजार से अधिक नगदी बरामद
हरिद्वार/ज्वालापुर 1 सितम्बर, बीती 31 अगस्त को आयुषी सिखौला पत्नी मयंक गौतम निवासी पुरानी अनाज मंडी ज्वालापुर द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर पीड़िता के दुकान के गल्ले से पैसे चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा. 653/2023 धारा 380 आईपीसी दर्ज किया गया।
घटना का खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिनांक 31 अगस्त को 1अभियुक्त को व 1 विधि विरुद्ध किशोर को कांवड सेवा समिति नहर पटरी पार्क से मय चोरी किए गए पैसों के साथ पकड़ा। सम्बन्धित मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्त/विधि विरुद्ध किशोर को मानवाधिकार के नियमों का पालन करते हुए आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- राजन उर्फ कलुआ पुत्र श्रवण निवासी बाल्मीकि बस्ती बकरा मार्केट के पास ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष और एक नाबालिग किशोर।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल :- नगद 23190/- रुपये।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई संदीपा भंडारी, कॉन्स्टेबल रवि चौहान, कॉन्स्टेबल नरेंद्र राणा, कॉन्स्टेबल सुनील दत्त शर्मा और कॉन्स्टेबल संदीप सिंह।




