देहरादून 2 अप्रैल, बुद्धवार 31 मार्च को एक महिला ने कोतवाली विकासनगर पर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि एक महिला कुंता, उसकी नाबालिक बहन को नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ गलत काम करवाती है एंव मुन्नू द्वारा वादिनी की बहन के साथ बलात्कार किया ! वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर धारा 376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियोग में नामजद अभियुक्त श्रीमती कुंता एवं मुन्नू किसी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर ब्रीफ कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित कर क्षेत्र में रवाना किया गया ।
इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्ता कुंता को 1 अप्रैल एवं नामजद अभियुक्त मुन्नू को आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है दोनों अभियुक्त गण आपस में पति-पत्नी हैं। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त कुंता पत्नी मुन्नू निवासी शाहपुर कल्याणपुर थाना कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष, मुन्नू पुत्र चंगा निवासी उपरोक्त उम्र 55 वर्ष पति-पत्नी हैं।