- कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा सोने का कंगन लूट का खुलासा किया
- पुलिस द्वारा एक पुरुष अभियुक्त व 3 महिला अभियुक्तों को मय कंगन के किया गिरफ्तार
देहरादून 21 जून, मुकदमा शिकायतकर्ता विवेक शर्मा निवासी लेन न 5 आशिमा विहार ने बीती 19 जून को थाना पटेल नगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 17 जून को उनकी माता पैदल-पैदल टर्नर रोड से अपने घर जा रही थी तभी पीछे से एक महिला द्वारा बुजुर्ग महिला से जान-पहचान का बताकर बातचीत शुरू की गई कुछ देर साथ चलने के बाद पीछे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आई तो महिला ने बुजुर्ग महिला को गाड़ी में बैठने के लिए कहा कि हम आपको घर छोड़ देते हैं जब बुजुर्ग महिला द्वारा मना किया गया तो उस महिला ने बुजुर्ग महिला को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा दिया गाड़ी में पहले से ही एक पुरुष और 2 महिलाएं थी। बुजुर्ग महिला को गाड़ी में बैठा कर जबरदस्ती हाथ से सोने का कंगन निकाल लिया और डेढ़ सौ दो सौ मीटर चलने के बाद महिला को गाड़ी से नीचे उतार कर गाड़ी से भाग गए। प्रार्थना पत्र पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया
डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिया गया पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक अपराध व एसपी नगर के मार्गदर्शन में सीओ सदर द्वारा घटना के सफल निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा पीड़ित महिला से गहन पूछताछ कर अभियुक्त गण के बारे में जानकारी ली गई घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गो20 जून को कुल्हाल चेक पोस्ट के पास से अभियुक्त गण को मय माल मसरूका एक कंगन के साथ रात्रि 9 बजे कुल्हाल विकास नगर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण को आज माननिया न्यायालय के समक्ष पेश किया गया मा न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- अभियुक्त हंसराज उर्फ हंसा पुत्र हमीर सिंह निवासी लकडोई तहसील तिलहर जिला पटियाला पंजाब, टोनी पत्नी सिंगला निवासी गोंदिया खेड़ी जिला पटियाला पंजाब, राडो पत्नी गुलजार निवासी हड़े थाना बरनाल जिला संगरूर पंजाब और जत्तो पत्नी सुखविंदर निवासी सनाम जिला संगरूर पंजाब।को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान :- एक सोने का कंगन, एक सफेद स्विफ्ट कार
नंबर DL 6C 1390 घटना में इस्तेमाल की गई।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंस्पेक्टर इंचार्ज सूर्य भूषण नेगी कोतवाली पटेल नगर देहरादून, एसआई संजीत कुमार इंचार्ज आईएसबीटी पुलिस चौकी, एसआई हर्ष अरोड़ा एसओजी देहरादून, एएसआई सर्वेश कुमार थाना पटेल नगर, हेड कांस्टेबल सुनीत कुमार थाना पटेल नगर, कांस्टेबल ललित कुमार एसओजी देहरादून, कांस्टेबल देवेंद्र एसओजी देहरादून, कांस्टेबल किरण एसओजी देहरादून, कांस्टेबल आबिद अली थाना पटेल नगर और महिला कांस्टेबल अंजुम आरा थाना पटेल नगर देहरादून।