- गिरफ्तार हुआ शातिर गैंगेस्टर मंगलोर का हिस्ट्रीशीटर इस पर पांच हज़ार का इनाम और ,दो दर्जन मुकदमे है
- उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की रोहतक,हरियाणा में रेड मे देर रात किया गिरफ्तार
देहरादून, 7 फरवरी, वांछित और ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले कुछ दिनों से स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफॅ्तारी के लिए की गई कार्यवाही के चलते जिला हरिद्वार के थाना सिडकुल में पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त जो पिछले साल सितम्बर से फरार चल रहा व 5 हजार के ईनामी अपराधी को कल देर रात को गाॅव बनियाली, थाना कलानौर रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
22 सितम्बर को अपराधी निपुल उर्फ छोटे पुत्र माॅगे राम पुलिस कस्टडी से उत्तराखण्ड से फरार होकर हरियाणा के रोहतक जिले में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था ताकि वह गिरफ्तारी से बच सके। यह अपराधी जिला हरिद्वार के थाना कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ लूट व चोरी आदि के दो दर्जन करीब मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है। इस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आईजी गढ़वाल द्वारा नकद पुरूस्कार घोषित किया गया था।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर रवि सैनी की टीम को सूचना मिली थी कि, हरिद्वार की अस्थायी जेल से फरार उक्त शातिर अपराधी निपुल उर्फ छोटे हरियाणा प्रदेश के रोहतक जिले में कही छुपा हुआ है, टीम द्वारा कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि, उपरोक्त इनामी बदमाश हरियाणा प्रदेश के जिला रोहतक के गाॅव बनियाली, थाना कलानौर में अपनी पहचान बदलकर रह रहा है । प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा इस ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीम को रोहतक भेजा गया, जिस पर कल 6 फरवरी को रात छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उक्त फरार पांच हज़ार का इनामी बदमाश निपुल उर्फ छोटे पुत्र मागे राम, निवासी ग्राम ब्रहमपुरी जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को देर रात गाॅव बनियानी, रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।