- थाना प्रेमनगर पर शिकायतकर्ता सुनील हरिश्चंद्र घुरडे ने तीन लोगों के खिलाफ एनडीए एकेडमी में एडमिशन दिलाने के नाम मुकदमा दर्ज कराया गया है।
- एनडीए एकेडमी में एडमिशन एवं हॉस्टल में अच्छी सुविधाऐ देने के नाम पर धोखाधड़ी कर 2लाख 80 हजार रुपए लिए
देहरादून, 5 अप्रैल 2022 एनडीए एकेडमी में एडमिशन एवं हॉस्टल में अच्छी सुविधाऐ देने के नाम पर धोखाधड़ी कर 2लाख 80 हजार रुपए ले लेने के नाम पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रेमनगर पर शिकायतकर्ता सुनील हरिश्चंद्र घुरडे पुत्र हरीशचंद्र नत्थू जी घुरडे निवासी प्लॉट नंबर 12 महाजन लेआउट लास्ट बस स्टॉप जयताला नागपुर शहर महाराष्ट्र के द्वारा प्रेमनगर स्थित एनडीए अकैडमी में वादी के पुत्र के एडमिशन व हॉस्टल में अच्छी सुविधाओं के नाम पर विपक्षी गणों द्वारा वादी से ₹ 2,80,000/- ले लेने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई, जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 104/2022 धारा 420,120 बी आईपीसी बनाम 1. प्रदीप सिंह 2.नेहा मान 3.विक्रांत चौधरी मुकदमा दर्ज किया गया, मुकदमे में जाँच चल रही है।