देहरादून 19 सितम्बर, रायपुर पुलिस की होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट में शराब पिलाने वाले मालिक व संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई जारी, 4 मालिक व संचालकों को किया गिरफ्तार। बीती 18 सितम्बर को रायपुर पुलिस द्वारा मयूर विहार, रायपुर, चूना भट्टा तथा मालदेवता क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट्स, होटल और ढाबों में चेकिंग की गई, संचालको द्धारा ग्राहकों को अपने होटल,ढाबा,रेस्टोरेंट में शराब पिलाये जाने पर सभी संचालकों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :-
1-राहुल पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी अपर अधोईवाला उम्र 27 वर्ष।
2 सुरेंद्र भारद्वाज पुत्र शमशेर भारद्वाज निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार रायपुर।
3 सचिन कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी ऋषि नगर रायपुर।
4 रामपाल पुत्र बलवीर निवासी जमोला टिहरी गढ़वाल थाना मुनि की रेती।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश, हेड कांस्टेबल नरेश ले, कांस्टेबल हिमांशु, कांस्टेबल हेमराज, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल प्रमोद और कांस्टेबल सौरभ वालिया।