21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

प्रधानमंत्री योजना के नाम पर फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

  • प्रधानमंत्री योजना के नाम पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पर्सनल लोन व बिजनेस लोन आदि दिलाने के नाम पर ठगी 
  • फर्जी सिमो से करीब 120 लोगों को ठगा

देहरादून,   4 दिसम्बर को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आढ़त बाजार पर दीवारो पर अज्ञात अभियुक्तो द्वारा प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत आधार कार्ड लोन,पर्सनल लोन व बिजनेस लोन के पोस्टर लगाकर आम लोगो को धोखे मे रखकर बेईमानी से धन अर्जित के उदेश्य से लगाये थे जिसकी जांच मे प्रकरण धोखाधडी का प्रकाश मे आया, जिसको लेकर  डीआईजी अरुण मोहन जोशी के आदेशानुसार एसपी सिटी श्वेता चौबे के निर्देशन पर  टीमे गठित की गयी जिसमे टीमो द्वारा पोस्टरो मे अंकित मोबाईल नम्बर धारको के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तथा उनको जारी करने वाली कम्पनी व व्यक्तियो के सम्बन्ध मे जानकारी कर यूपी, पंजाब व हरियाणा मे दबिश देने हेतु अलग- अलग टीमे गठित कर रवाना किया गया और लगातार एसओजी व मुखविर से व्यक्तियो के सम्बन्ध मे सूचना इकठ्ठा की गयी तथा इस दौरान धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियो के द्वारा किन–किन लोगो से धोखाधड़ी की गयी इस सम्बन्ध मे जानकारी ली तथा सैकड़ों लोगो से सर्विलान्स के माध्यम से उक्त अपराधियो के सम्बन्ध मे जानकारी एकत्रित की गयी।

जांच के दौरान अभियुक्त लगातार अपने मोबाईल व जगह बदल रहे थे। मुखविरो की सूचना पर मुख्य आरोपी साहिल गोयल पुत्र देवेन्द्र गोयल निवासी ग्राम हांसी जिला हिसार हरियाणा को ढकोली पंजाब से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के साथ अन्य अभियुक्त नवीन गुणपाल पुत्र ईश्वर सिह गुणपाल निवासी ग्राम जाडंली कला थाना फतियाबाद हरियाणा को भी ढकोली पंजाब से गिऱफ्तार किया गया ।
युपी से अन्य अभियुक्तों को पकड़ने मुरादाबाद,बरेली,नोयडा, दिल्ली तथा गाजियाबाद में दबिश दी गयी तो अभियुक्त साहिल आदि को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त पवन सिह पुत्र स्व अरविन्द सिह निवासी विटौरा थाना फतेगंज पश्चिमी जिला बरेली उम्र 26 वर्ष 2- शरदवीर सिह पुत्र स्व प्रेमकुमार सिह निवासी मौहल्ला विटौरा थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उ0प्र0 को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि साहिल गोयल तथा नवीन गुणपाल आपस मे दोस्त है साहिल गोयल का हिसार हरियाणा मे कपड़ो का कारोबार था जिसमे उसे लागातार घाटा होता चला गया जब वह अत्यधिक कर्ज मे डूब गया था उस समय उसके पास लोन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे एक कॉल आयी तो अभियुक्त द्वारा भी लोगो से इसी प्रकार कॉल कर ठगी करने का विचार आया तथा इसके बाद साहिल गोयल द्वारा नवीन गुणपाल को इस सम्बन्ध मे बताकर लोगो से पैसे ठगने की योजना बनाई । चूंकि अभियुक्तगणो को इस प्रकार के काम करने के लिये अलग-अलग मौबाईल सिम की आवश्यकता थी जिस कारण हमारे द्वारा दोस्तो से सम्पर्क किया गया तो अभियुक्ता के दोस्त प्रवीण कुमार पुत्र सुखवीर कुमार निवासी जिरखपुर पंजाब व मंजीत चौधरी पुत्र वेद प्रकाश चौधरी निवासी बरेली यूपी व जय गंगवार पुत्र प्रमोद कुमार गंगवार निवासी सिकोवाली बरेली यूपी व सोहन लाल निवासी मीरगंज जिला बरेली यूपी द्वारा फर्जी सिम उपलब्ध कराये गये । इनके द्वारा उपलब्ध कराये गये फर्जी सिमो से करीब 120 लोगों द्वारा इनसे सम्पर्क किया गया व इनके द्वारा बताये गये खातों में लाखों रूपये इन लोगो द्वारा जमा किये गये। जिन सिमों से ये ग्राहक से बात करते थे वे सभी सिम फर्जी होते थे तथा इन फर्जी सिमो को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद ये इन्हें बन्द कर देते थे तथा अपना स्थान भी बदल देते थे जिससे ये अब तक पकड़े नही गये थे। इनकी योजना भारत के अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार के अपराधो को अजांम देने की थी पर इनको दून पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

ठगी के आरोपियों के साथ पुलिस टीम

गिरफ्तार अभियुक्त
साहिल गोयल पुत्र देवेन्द्र गोयल निवासी ग्राम हांसी जिला हिसार हरियाणा, नवीन गुणपाल पुत्र ईश्वर सिह गुणपाल निवासी ग्राम जाडंली कला थाना फतियाबाद हरियाणा,  पवन सिह पुत्र स्व अरविन्द सिह निवासी विटौरा थाना फतेगंज पश्चिमी जिला बरेली यूपी, शरदवीर सिह पुत्र स्व प्रेमकुमार सिह निवासी मौहल्ला विटौरा थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उ0प्र0 को गाजियाबाद यूपी।
बरामद सामान 
अभियुक्तगणो के कब्जे से तीन अलग-अलग मोबाइल तथा विभिन्न राज्यों के आठ सिम कार्ड बरामद किये गये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!