- चार वनतस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज
- केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के जंगल से लाए थे हाथी दांत
देहरादून 17 मार्च, उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर में वन्य जीव अंगों के चार अंतर्राष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक हाथी दांत बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। टीम ने तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर चारों के खिलाफ तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह यह हाथी दांत पढ़किया पीपल पड़ाव केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के जंगल से लाए तथा यह करीब दो माह पुराना है।
स्पेशल टास्क फोर्स को आज सूचना मिली कि रुद्रपुर क्षेत्र में वन्य जीव अंगों के चार अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर वन्य जीवों के अंगो की तस्करी की फिराक मे है। सूचना पर एसटीएफ की कुमाऊं युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। एसटीएफ ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के कर्मचारियों को साथ लेकर रुद्रपुर स्थित काशीपुर रोड में बने फ्लाईओवर के नीचे से श्रवण कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी गूलरभोज, गदरपुर, ऋषि कुमार पुत्र तिलकूराम निवासी आदर्श नगर धनपुर, गदरपुर, सुरजीत उर्फ पुली पुत्र रूपकिशोर निवासी नई बस्ती गूलरभोज, गदरपुर, और शमशेर सिंह पुत्र जुम्मन सिंह निवासी पढ़किया गूलरभोज गदरपुर, ऊधमसिंह नगर को एक हाथी दांत (वजन 8 किलो), जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रूपया है, के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी और मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया।