देहरादून 10 अप्रैल, आज शनिवार को थाना पटेल नगर वादी महेश कुमार काल्पनिक नाम निवासी हरिद्वार बायपास रोड ने पटेल नगर थाने पर आकर तहरीर दी कि अंसारी दुकान मालिक अरशद पुत्र स्वर्गीय असलम अंसारी निवासी ब्राह्मण वाला थाना पटेल नगर उम्र 28 वर्ष द्वारा मेरी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने की जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर अभियुक्त अरशद पर मुकदमा अपराध संख्या 186 /21 धारा 354 /506 आईपीसी धारा 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत कराया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पटेल नगर द्वारा अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करते हुए अभियुक्त अरशद पुत्र स्वर्गीय असलम अंसारी निवासी ब्राह्मण वाला थाना पटेल नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से अभियुक्त को जिला कारागार से द्वारा दाखिल किया गया।