12.2 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024

मसूरी में स्पा सर्विस के नाम पर अनैतिक व्यापार के सक्रिय अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार

देहरादून/मसूरी  22 मई 22, मसूरी में ऑनलाइन अनैतिक व्यापार के सक्रिय अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्य (3 पुरुष 2 महिला) गिरफ्तार बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को व्हाट्सएप व ऑनलाइन साइट जस्ट डायल के माध्यम से संपर्क कर चलाते थे सैक्स रैकेट अपराध में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट, ब्रिजा कार को किया गया सीज

डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी  को पिछले कुछ दिनों से मसूरी में ऑनलाइन नंबरों से अनैतिक व्यापार की शिकायत आ रही थी जिस पर महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) तथा एसओजी की टीम बनाकर उक्त ऑनलाइन सैक्स रैकेट की जांच व तत्काल वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिस पर तत्काल एएचटीयू टीम द्वारा गोपनीय जांच कर मसूरी क्षेत्र में ऑनलाइन अनैतिक व्यापार में संलिप्त लोगों की जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि हरियाणा के कुछ व्यक्ति स्पा सर्विस के नाम पर मसूरी में विभिन्न जगह अनैतिक व्यापार हेतु बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर व्हाट्सएप व ऑनलाईन सैक्स रैकेट चला रहे हैं पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के निर्देशन व नोडल प्रभारी एएचटीयू/ क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण मैं  21/22 मई 2022 को देर रात्रि एएचटीयू टीम द्वारा एनजीओ इम्पावरिंग पीपल के मुख्य कार्यकारी ज्ञानेन्द्र कुमार को लेकर मसूरी क्षेत्र में ऑनलाईन स्पा सर्विस चलाने वाले गिरोह के 3 पुरुष व 2 महिलाओं को ऑनलाईन सैक्स रैकेट चलाने के अपराध में मसूरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया व उक्त अपराधियों से 1 स्विफ्ट व 1 ब्रेजा कार बरामद की गयी जिससे अपराधीगण अनैतिक व्यापार में शामिल महिलाओं को लाने व ले जाने का कार्य करते थे अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना मसूरी पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरोह के सरगना किशन उर्फ सोनू ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन से पहले मसूरी के होटल में काम करता था तथा अपने घर हरीयाणा चला गया था विगत माह ही मसूरी आया व उसने स्पा सर्विस के नाम पर जस्टडॉयल व अन्य ऑनलाइन टेलिफोनिक साइट्स पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया व स्पा सर्विस की आड़ में अनैतिक व्यापार करने का कार्य मसूरी क्षेत्र में करने लगा किशन द्वारा व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न व्यक्तियों/बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटकों को लड़कियों की फोटो भेज कर उनसे ऑनलाइन पेमेंट लेकर उन्हें अनैतिक व्यापार हेतु मसूरी के विभिन्न स्थानों पर महिलाएं उपलब्ध कराता था इस कार्य के लिए वह विभिन्न राज्यों से महिलाओं को बुलाता था, अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व भी वह दिल्ली व अन्य राज्यों में अनैतिक व्यापार के कार्यों में संलिप्त था।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त

1.किशन उर्फ सोनू पुत्र बलवीर सिंह निवासी बीबीपुर जींद उम्र 30 साल (सरगना)
2. अमरजीत पुत्र सुरेश निवासी ग्राम मोहल्ला गुप्ता कॉलोनी वार्ड नंबर 32 जिंद हरियाणा उम्र 28 वर्ष
3.स्वप्न मंडल पुत्र दुलाल मंडल निवासी मोहल्ला चंद्रपुर वार्ड हबीबपुर जिला मालदा कोलकाता पश्चिम बंगाल उम्र 28
4.कंचन गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता निवासी 480 शकूरपुर जेजे कॉलोनी सरस्वती विहार पश्चिमी दिल्ली उम्र 32 वर्ष
5.सुधा देवी पत्नी भूरा सिंह निवासी सिकंदरपुर 40 बरकता पुर तहसील कोल बरकतपुर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष

नोट:- अभियुक्तगण से आपत्तिजनक सामग्री ,टेबलेट नगद धनराशि व स्विफ्ट व ब्रेजा कार बरामद किया गया

पर्यवेक्षण अधिकारी अनिल कुमार जोशी नोडल अधिकारी एएचटीयू देहरादून

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) देहरादून पुलिस टीम में एसआई हेमंत खंडूरी एएचटीयू देहरादून, महिला एसआई अनीता नेगी,  हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल देवेंद्र, महिला कांस्टेबल रचना, कांस्टेबल आशीष।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही के दौरान एनजीओ इम्पावरिंग पीपल के मुख्य कार्यकारी ज्ञानेन्द्र कुमार भी शामिल रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!