12.1 C
Dehradun
Wednesday, December 3, 2025


spot_img

पर्दाफ़ाश: काले जादू के नाम पर थैले को नोटों से भरने का दावा कर हत्या करने वाला गिरफ्तार

  • काले जादू के नाम पर किए गए सनसनीखेज कांड का हरिद्वार पुलिस ने किया पूरा पर्दाफ़ाश
  • 48 घंटे के भीतर हत्यारोपी आया पुलिस की गिरफ्त में
  • लालच के भंवर में फंस एक को गंवानी पड़ी जान और दूसरा बामुश्किल खुद को बचाने में हुआ कामयाब
  • हत्यारे ने किया था इल्मी पढ़ाई और इबादत के दम पर थैले को नोटों से भरने का दावा
  • मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या एवं हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा किया गया दर्ज
  • पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से डुबाए गए व्यक्ति की लाश की बरामद
  • अभियुक्त के कब्जे से छीनकर ले जाए गए ₹50 हजार भी हुए रिकवर

हरिद्वार/कलियर 18 जनवरी, थाना कलियर पर शादाब पुत्र अल्ताफ निवासी पाकबड़ा मुरादाबाद उत्तरप्रदेश ने बीती 14 जनवरी  को मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पिता अलताफ और हसनैन को जिशान ने नहर में धक्का मारकर डुबा दिया है, जिसमें हसनैन बच गया हैl

घटना के संबंध में तत्काल थाना कलियर पर मुकदमा आईपीसी दर्ज कर अपराध की गंभीर प्रकृति को देखते हुए अलग-अलग पुलिस टीम गठन करते हुए वरिष्ठ पुलिस हरिद्वार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करते हुए घटना के तत्काल सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गयाl

पुलिस टीम द्वारा प्रत्येक पहलू पर जांच करते हुए मैन्युअल पुलिस के आधार पर अथक मेहनत व कड़ी परिश्रम से 48 घंटे के अंदर 16 जनवरी को अभियुक्त जिशान को गिरफ्तार किया गयाl

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक अल्ताफ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और जिशान को पैसों की आवश्यकता थी तो जिशान के द्वारा अलताफ को बताया गया कि वो 41 दिन की एक ऐसी इबादत कर रहा है जिसमें एक बैग (थैला) के अन्दर कुछ रुपए रखने के बाद नदी के किनारे जाकर उसे कुछ पढ़ाई करनी पड़ेगी जिससे उसके हाथ पर एक नंबर प्रदर्शित होगा जिसे लिखकर बेग के अंदर रखने से बेग पूरी तरह रुपए से भर जाएगें, उन रुपए को केवल 22 दिन तक ही खर्च कर सकते हैं उसके बाद वे रुपए खत्म हो जाएंगे, जिशान की बातों पर अल्ताफ को पूरा विश्वास होने पर लगभग एक-डेड महीने पहले जिशान ने साढ़े चार लाख रुपए लाने के लिए कहा था, उसके बाद जिशान, अल्ताफ भाई और इनका एक जानकार हसनैन तीनों कलियर आए थे ओर इल्मी पढ़ाई करने का ढोंग करने लगा, और अल्ताफ को बताया गया कि अभी कुछ पढ़ाई की कमी की वजह से काम पूरा नहीं हो सका घर जाकर पूरा काम किया जायेगा, फिर तीनो वापस घर आ गए थे। अल्ताफ के पैसे जिशान ने सारे अपनी बहन की सगाई में खर्च कर दिए थे, परन्तु अल्ताफ जिशान से पैसो का तकाजा कर रहा था तो जिशान ने एक योजना बनाई और फिर अल्ताफ को बोला की इन रुपए में 50 हजार रुपए की कमी है, हम लोगों को दुबारा कलियर जाना पड़ेगा, 13 जनवरी को सभी लोग कलियर आ गए और इल्मी पढ़ाई के लिए दोनों को लेकर नहर के किनारे बैठ गया ओर पढ़ाई का ढोंग करने लगा ओर दोनो को आंखे बंद करने को कहा, फिर मौका देख अल्ताफ को नहर मे धकेल दिया ओर फिर हसनेन को भी धकेला लेकिन वो संभल गया और जिशान मौके से बैग लेकर भाग निकला था, मृतक के शव की स्थानीय पुलिस, जल पुलिस तथा एसडीएफआर द्वारा तलाश की जा रही हैl

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- जीशान पुत्र बन्ने निवासी मुबरिकपुर बन्द थाना असमोली जनपद संभल उत्तर प्रदेश।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल :- अभियोग से संबंधित बरामदगी 50 हजार रुपये।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- इंचार्ज इंस्पेक्टर थाना कलियर  रविन्द्र शाह, एसएसआई आमिर खान, एसआई महिपाल सैनी, एसआई उमेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सोनू कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र बालियान, कॉन्स्टेबल अमित कुमार और कॉन्स्टेबल वसीम अहमद।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!