देहरादून 15 अप्रैल, आज गुरुवार को थाना रायपुर में एक महिला पत्नी रुस्तम अली निवासी 200 बीघा गुज्जर डेरा रायपुर हाल निवासी बड़कली गुज्जर डेरा क्लेमेनटाउन ने थाना रायपुर पहुँच कर तहरीर देकर अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत देकर अभियोग पंजीकृत कराया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पति रुस्तम अली उसके साथ अक्सर मारपीट किया करता है आज भी उसने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए तलाक तलाक तलाक बोलते हुए तीन तलाक दे दिया गया है शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि उसका पति इस घटना के बाद किसी अन्य महिला के साथ फरार हो गया है। महिला की शिकायत की तहरीर के आधार पर आरोपी रुस्तम अली निवासी 200 बीघा गुज्जर डेरा रायपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है थाना रायपुर की ओर से जाँच जारी है