- हरिद्वार पुलिस व गौ तस्कर के बीच मुठभेड, बदमाश गोली लगने से घायल
- एसएसपी के नेतृत्व में गौ तस्करों के लिए काल बन रही हरिद्वार पुलिस
- गौ वंश पशु चोरी कर ले जा रहा था तस्कर
- 112 की सूचना पर मौके पर गई पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गौतस्कर ने किया था फायर
- चौकन्नी पथरी पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
- मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, घायल बदमाश को पहुंचाया अस्पताल
- 1 गौ वंशीय पशु, 1 तमंचा, 3 खोखा कारतूस व 3 जिंदा कारतूस बरामद
- मुजफ्फर नगर का हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर एक्ट में वांछित था आरोपी
- उत्तराखंड व यूपी में आरोपी के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमें हैं दर्ज
- अपराधियों के लिए धर्मनगरी में कोई जगह नहीं, सबको जेल भेजेंगे : एसएसपी हरिद्वार
हरिद्वार 29 मई, थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत अभी कुछ घंटे पहले तड़के पुलिस की गौतस्करों के साथ हुई मुठभेड़ हुई है। दरअसल आज सुबह 112 द्वारा ग्राम ऐथल में अज्ञात चोर द्वारा गोवंश पशु चोरी की सूचना थाना पथरी को दी गई।
उपरोक्त सूचना पर थानाध्यक्ष पथरी मय टीम क्षेत्र में निकल कर चैकिंग अभियान चलाया गया जिस पर दौराने चैकिंग चोर के अलावलपुर रोड पर होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम से चौतरफा अपने को घिरा हुआ देखकर घबरा कर गौवंशीय पशु को छोड़कर पॉपुलर के खेत की तरफ भागने पर टीम द्वारा आरोपी का पीछा किया गया जिसपर आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी।
गोली लगने पर तस्कर के आत्म समर्पण करने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर गौ तस्कर को नियमानुसार हिरासत में लेकर उपचार हेतु रुड़की अस्पताल भेजा गया। मौके पर एसपी देहात समेत तमाम पुलिस अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण कर अभियुक्त का हाल जाना गया।
पूछताछ में अभियुक्त का नाम अमीर आजम पुत्र जमील अहमद निवासी बागोवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश है जो वर्तमान में लंढौरा में किराये के मकान पर रहता था। जानकारी करने पर अभियुक्त का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास प्रकाश में आया है।
अभियुक्त के विरुद्ध गौवंश चोरी व पुलिस मुठभेड़ के संबंध में थाना पथरी पर अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए। अभियुक्त को उपचार व विधिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- अमीर आजम पुत्र जमील अहमद निवासी बागोवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद :- एक गौ वंशीय पशु, एक तमंचा 315 बोर, 3 खोखा राउंड व 3 जिंदा कारतूस।
अभियुक्त का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्त पर 7 मुकदमें जिसमे गौ वंश अधिनियम गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित मुजफ्फरनगर यूपी तथा उत्तराखंड में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
नोट:-अभियुक्त अमीर आजम पुत्र जमील अहमद निवासी बागो वाली नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है। जो नई मंडी थाने से गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएचओ रवींद्र कुमार, एसआई विपिन कुमार, एसआई रोहित कुमार, एसआई नवीन चौहान, हेड कॉन्स्टेबल बलदेव पंवार, कॉन्स्टेबल दीपक, कॉन्स्टेबल नारायण, कॉन्स्टेबल राजीव, कॉन्स्टेबल सुखविंदर।