19 C
Dehradun
Wednesday, October 30, 2024

जंगल मे बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर मे लगी गोली 2 बदमाश को गिरफ्तार

  • तिमली धर्मावाला के जंगलों में पुलिस तथा यूपी के बदमाशों के बीच हुई मुठभेड।
  • मुठभेड के दौरान बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर किया गया फायर।
  • पुलिस की जवाबी कार्यवाही में मुजफ्फरनगर के बदमाश के पैर मे लगी गोली, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती।
  • घटना में शामिल 2 अन्य बदमाशो को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
  • मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी देहरादून स्वयं पहुँचे थे मौके पर
  • उपस्थित अधिकारियों से घटना के संबंध में ली जानकारी, घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के दिये निर्देश
  • पुरानी रंजिश के चलते वादी को सबक सिखाने के इरादे से शिकायतकर्ता की पत्नी के मौसेरे भाई ने ही रची थी घटना की साजिश।
  • घटना के दिन अभियुक्त द्वारा अपने यूटिलिटी वाहन से घटना में शामिल अन्य बदमाशो को पहुँचाया था घटनास्थल तक।
  • घटना में शामिल अभियुक्तों का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास, मुज्जफरनगर, सहारनपुर में दर्ज है कई अभियोग

 देहरादून 14 जून, बीती 6 जून को शिकायतकर्ता फुरकान पुत्र स्व. जिन्दा हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर पर सूचना दी गई कि दिनाँक 5-6 जून की रात को 4 अज्ञात बदमाशो के द्वारा वादी के घर में घुसकर तमंचे की नोक पर उन्हें बन्धक बनाकर घर से 70 हजार- रूपये नगदी व ज्वैलरी तथा स्कूटी संख्या: यू0के0-16-ई-8417 लूटकर ले गये है । सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मुकदमा संख्या- 173/2024 धारा – 392/342 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल 04 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले सभी मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों तथा जेल से छूटे पूर्व अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त 03 टीमो को सीमावर्ती जनपदों (सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पौंटा साहिब) के अपराधियो की जानकारी एवं पतारसी/ सुरागरसी हेतु रवाना किया गया।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु लगातार किये जा रहे प्रयाासों के दौरान आज 14 जून को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि खुशहालपुर डकैती में शामिल बदमाश एक बार फिर एक यूटिलिटी वाहन से पुनः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वापस देहरादून आ रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर आज तड़के तिमली क्षेत्र के अंतर्गत दर्रारेट बैरियर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर की ओर से आ रहे एक यूटिलिटी वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक तेज रफ्तार से पुलिस बैरियर को तोड़कर धर्मावाला की ओर वाहन को लेकर फ़रार हो गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा करने पर उक्त वाहन तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसी दौरान यूटिलिटी चालक बदमाश रमजानी पुत्र इशराक निवासी गंदेवड़ा सहारनपुर उत्तर प्रदेश को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि वाहन में सवार दूसरा बदमाश बबलू बादशाह पुत्र नईम निवासी किदवई नगर, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त बबलू उर्फ बदमाश के पैर पर गोली लगी, घायल बदमाश को पुलिस टीम द्वारा उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पुलिस टीम को अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व 2 कारतूस बरामद हुए।

मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर उपस्थित अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई, साथ ही विकास नगर अस्पताल में जाकर मुठभेड़ में घायल बदमाश के संबंध में जानकारी लेते हुए घटना में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

अभियुक्त से पूछताछ में उनके द्वारा अपने 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जाना बताया गया, अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल 01 अन्य अभियुक्त फरीद उर्फ नजीर पुत्र लतीफ निवासी कैलाशपुर सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता नई बस्ती पिरान कलियर हरिद्वार को पुलिस द्वारा हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। घटना में अभियुक्त फरीद का पुत्र सलमान तथा 02 अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को सम्भावित स्थानों पर रवाना किया गया है।

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में अभियुक्त रमजान द्वारा बताया गया कि वह वादी फुरकान की पत्नी का मौसेरा भाई है। लगभग डेढ से 02 वर्ष पूर्व फुरकान का उसकी भाभी गुलशाना, जो उसकी मौसेरी बहन भी है, के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था तथा तभी से दोनो परिवारो की आपसी रंजिश चल रही है, जिसका बदला लेने के लिये उसके द्वारा अपने गांव के नसीम उर्फ छीन्टा से सम्पर्क कर लूट करने की योजना बनाई, घटना को अंजाम देने के लिये नसीम द्वारा अपने अन्य साथियों 01. बबलू बादशाह, 02.असलम फरीद, 03. सलमान, 4. साबिर को अपने साथ शामिल कर लिया। योजना के मुताबिक दिनांक: 05/06-06-24 की रात्रि रमजानी अपने यूटिलिटी वाहन से पांचो अभियुक्तों को लेकर सहसपुर आया तथा गांव से पहले ही उसके द्वारा पांचो अभियुक्तों को वाहन से उतार दिया तथा वहीं रूककर उनका इंतेजार करने लगा। अभियुक्त नसीम की खुशहालपुर में रिश्तेदारी थी, जिस कारण वह अक्सर खुशहालपुर आया/जाया करता था तथा घर व गांव में आने-जाने वाले प्रत्येक रास्ते से अच्छी तरह वाकिफ था। अभियुक्तों द्वारा स्वंय को पुलिस अधिकारी बताकर वादी के घर में प्रवेश किया तथा परिजनों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। घटना करने के बाद सभी अभियुक्त वापस उसी जगह पर मिले जहां रमजानी ने उन्हें छोडा था। उसके पश्चात 02 अभियुक्त वादी से लूटी गई स्कूटी तथा शेष अभियुक्त रमजानी के साथ उसके यूटिलिटी वाहन से फरार हो गये।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

1- फरीद उर्फ नजीर पुत्र लतीफ निवासी महमूदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर हाल पता नई बस्ती पिरान कलियर, हरिद्वार
2- बबलू बादशाह पुत्र नईम निवासी किदवई नगर, मुजफ्फरनगर
3- रमजान उर्फ रमजानी उर्फ जानी पुत्र इशाक निवासी गंदेवड़ा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0

फरार अभियुक्त गण:-

1- नसीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर , उ0प्र0
2- सलमान पुत्र फरीद उर्फ नजीर निवासी महमूदपुर थाना गागालेडी सहारनपुर( फरार)
3- साबिर निवासी- अज्ञात

आपराधिक इतिहास

1- अभियुक्त नसीम पुत्र अब्दुल हमीद

1- मु0अ0सं0: 170/21 धारा: 3/5 गौवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 379 भादवि थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर
2- मु0अ0सं0: 445/21 धारा: 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर
03: मु0अ0सं0: 238/21 धारा: 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना ननौता, सहारनपुर
04: मु0अ0सं0: 53/19 धारा: 60/62/63/72 आब0अधि0 तथा 272,273 भादवि थाना फतेहपुर, सहारनपुर
05: मु0अ0सं0: 54/19 धारा: 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना फतेहपुर, सहारनपुर
06: मु0अ0सं0: 298/19 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना मिर्जापुर, सहारनपुर
07: मु0अ0सं0: 345/21 धारा: 379/411 भादवि, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर

2- अभियुक्त बबलू उर्फ बादशाह

1- मु0अ0सं0: 667/2015 धारा: 304 भादवि, थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर
2- मु0अ0सं0: 668/2015 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर

अभियुक्त फरीद थाना हापुड़ से धारा 302 भादवि0 मे आजीवन कारावास से दण्डित है तथा उसके विरूद्ध अन्य अपराधों के भी 4-5 अन्य अभियोग पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है, साथ ही अभियुक्त बबलू बादशाह के विरूद्ध मुजफ्फरनगर में अन्य अपराधों के अभियोग पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है, जिनकी जानकारी की जा रही है ।

बरामद माल:-
1-एक स्कूटी संख्या: यू0के0-16-ई-8417
2- यूटिलिटी सं0: यू0पी0-11-टी-9347(घटना में प्रयुक्त वाहन)
3- एक तमंचा: 315 बोर
4- 02 जिन्दा कारतूस
5- 11200/- रु0 नकद

पुलिस टीम, थाना सहसपुर:-
1- प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी थाना सहसपुर जनपद देहरादून
2- उ0नि0 सतेन्द्र सिंह भाटी, प्रभारी चौकी धर्मावाला सहसपुर
3- उ0नि0 विनय मित्तल
4- उ0नि0 विवेक भण्डारी
5- उ0नि0 ओमवीर सिंह
6- उ0नि0 मुकेश कुमार
7- हे0का0 जितेन्द्र कुमार
8- हे0कां0 नवीन
9- कानि0 नरेश पन्त
10- कानि0 सन्दीप कुमार

टीम एसओजी देहात
1- निरीक्षक आर0एस0 खोलिया ( प्रभारी एसओजी देहात)
2- उ0नि0 आदित्य सैनी
3- कानि0 नवनीत
4- कानि0 जितेन्द्र
5- कानि0 विरेन्द्र गिरी
6- कानि0 नवीन कोहली
7- कां0 सोनी

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!