- नशा तस्करों के विरुद्ध जारी है दून पुलिस का एक्शन
- मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त एक नशा तस्कर को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
- अभियुक्त नशा तस्करों के कब्जे से 2 किलो 64 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद।
- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को किया जाता था टारगेट
देहरादून 25 फ़रवरी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन मे जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अनुपालन में कार्यवाही करते हुए 24 फ़रवरी को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सारना नदी के किनारे स्थित राजा के ढाबा के पास से एक अभियुक्त सागर पोखरियाल को 2 किलो 64 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह जनपद पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है तथा रोजगार की तलाश में देहरादून आया था, जहां नशेडियों की संगत में पड कर वो स्वयं भी नशे का आदी हो गया। अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने तथा जल्द पैसा कमाने के चक्कर में उसके द्वारा उक्त गांजे को कम दामों में खरीद कर उसे सेलाकुई के औद्योगिक क्षेत्र तथा शिवनगर बस्ती में अधिक दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- सागर पोखरियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद पोखरियाल निवासी ग्राम जुई, थाना थालीसैण, जनपद पौड़ी गढ़वाल, उम्र 20 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद माल :- 2 किलो 64 ग्राम अवैध गांजा।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसआई बबीता रावत, कॉन्स्टेबल शीशपाल, कॉन्स्टेबल फरमान, कॉन्स्टेबल प्रवीण और कॉन्स्टेबल चालक संदीप।