- थाना सेलाकुई पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर अम्बर फैकट्री से ताँबे के एसी में लगने वाले तार चोरी का देहरादून पुलिस ने किया खुलासा।
- 2 शातिर अभियुक्तों को कुल 6 लाख रुपए क़ीमत वाले तार के साथ गिरफ्तार किया, चोरी का तार किया बरामद।
देहरादून 26 अगस्त, शिकायतकर्ता सुधीर कुमार शर्मा पुत्र मल्हेश कुमार शर्मा निवासी वांयाखाला निकट राजा रोड सेलाकुई देहरादून अम्बर इंटरप्राइज ने बीती 25 अगस्त को प्रात: थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वह अम्बर फैक्ट्री मे प्लांट हैड के पद पर नियुक्त है 24/25 अगस्त को उनके द्वारा अपनी कम्पनी के स्टॉक का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे स्टोर से तांबे की एसी में लगने वाली तार के 4 बड़े बंडल कम पाये गये जिस पर उनके द्वारा कम्पनी के स्टोर का बारिकी से निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे कम्पनी पीछे लगी खिड़की के तार तोड़ कर 4 बंडल चोरी होने पाये गये जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जाँच एसआई रतन सिंह के सुपुर्द की गयी।
उपरोक्त चोरी की घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु डीआईजी /एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा आवश्यक दिशा–निर्देश दिये जिसके अनुपालन मे एसपी ग्रामीण एंव सीओ प्रेमनगर आदेश के अनुपालन मे एंव दिशा निर्देशन मे थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा गठित पुलिस टीम का स्वंय नेतृत्व किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास थाना क्षेत्र मे आने एंव जाने वाले आसपास के संवेदनशील स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुये गहनता से जांच की गयी और स्थानीय स्तर पर मुखबिर मामूर करते हुए मैनुअल पुलिसिंग की गई तथा थाना सेलाकुई क्षेत्र से इस प्रकार की चोरी की घटनाओं में जेल गये अपराधियों का सत्यापन किया गया तो मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सारना नदी से किनारे से दोनों अभियुक्तों मोबिन व इमरान को गिरफ्तार कर अभि0गणो के कब्जे से अम्बर फैक्ट्री सेलाकुई से चोरी किये गये एसी में लगने वाले 156 kg 600 gram ताबें की तार बरामद कर उपरोक्त नकबजनी की घटना का कुशल अनावरण किया गया अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पुलिस द्वारा पूछताछ मे दोनों अभियुक्तों मोबिन व इमरान द्वारा बताया गया कि वह फैक्ट्रियो मे दैनिक मजदूरी करते है तथा फैक्ट्रियो मे मजदूरी कर फैक्ट्रियो के पीछे आने–जाने वाले रास्तो की जानकारी करते है तथा फैक्ट्री के गोदामो के बारे मे जानकारी कर रात्रि के समय मौका पाकर फैक्ट्री से जो भी सामान मिले उसको चोरी कर लेते है तथा तांबा आदि चोरी कर कबाड़ियों को बेच कर मोटा मुनाफा कमाते हैं अभियुक्त इमरान घटना का सूत्रधार है जिसके द्वारा पूर्व में अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर अंबर फैक्ट्री सेलाकुई से लाखों रुपयों का कॉपर का सामान चोरी किया गया था। अभियुक्त गण द्वारा आपस मे मिलकर फैक्ट्री मे चोरी किये माल को जिसे इनके द्वारा रात्रि में चोरी किया गया था उसको घटना करने के बाद सारना नदी में गड्ढे में रख कर छुपा दिया था साम को मौका पाकर चोरी किये गये तांबे के तारों के बंडलों को बेचने के लिए कबाड़ी के पास ले जाने ही वाले थे कि तब तक घटना के अनावरण मे लगी पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दोनों शातिर चोरो को नकबजनी की घटना में चोरी किये गये सम्पूर्ण माल के साथ गिरफ्तार कर अम्बर फैक्ट्री मे हुई नकबजनी/चोरी की घटना का शत- प्रतिशत अनावरण किया गया । जिसकी स्थानीय जनता व सिडकुल के उद्योगपतियो द्वारा दून पुलिस की भूरी- भूरी प्रसंशा की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल:- तांबे के तार जो एसी में लगते है -4 बड़े बंडल (155 किलो 600 ग्राम) (उपरोक्त सम्पूर्ण बरामद माल की कीमत करीब 6 लाख रुपये है )।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त :- मौहम्मद मोबिन पुत्र अब्दुल रब निवासी रविदास नगर कस्बा व थाना नूरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल किरायेदार दुर्गा मार्बल जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष और मौहम्मद इमरान पुत्र मौहम्मद इरफान निवासी मौहल्ला कुकडा कस्बा मुजफ्फरनगर थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी तालिम का मकान शिवनगर बस्ती सेलाकुई देहरादून उम्र 25 वर्ष।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :- अभियुक्त मौहम्मद इमरान को अम्बर फैक्ट्री से माह जून 2023 में हुई चोरी में थाना सेलाकुई से जेल जा चुका है तथा वर्तमान में जमानत पर हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- एसएचओ थाना सेलाकुई मोहन सिंह, एसआई रतन सिंह बिष्ट, हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रपाल, कॉन्स्टेबल विजय गर्ब्याल, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, कॉन्स्टेबल उपेन्दर भण्डारी और कॉन्स्टेबल विनोद कुमार थाना सेलाकुई देहरादून।
मुकदमा अपराध संख्या