- आगामी विधान सभा सत्र के दृष्टिगत नेहरू कॉलोनी पुलिस ने थाना क्षेत्र में विधान सभा के आस पास चक्शाह नगर क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों का चलाया सत्यापन अभियान
- किरायेदारों का सत्यापन न करने पर 42 मकान मालिकों का किया पुलिस एक्ट में चालान, वसूला 4 लाख 20 हज़ार रूपये का जुर्माना
देहरादून 1 सितंबर, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के आदेशानुसार आगामी विधान सभा सत्र के मध्य नजर उत्तराखण्ड में निवास करने वाले बाहरी राज्यों के मजदूर, रेडी, ठेली लगाने वाले तथा किराएदारो का सत्यापन कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त आदेश के क्रम में एसपी सिटी के मार्गदर्शन व एवं सीओ डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में आज 1 सितम्बर को विधान सभा के आस पास क्षेत्रों में सत्यापन हेतु पुलिस टीमें गठित की गई l सत्यापन टीमो को भली भाति ब्रीफ कर सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराए गए।

पुलिस टीम द्वारा प्रातः 6:30 बजे से विधान सभा के आस पास चक्शा नगर व रिस्पना नदी के किनारे बस्तियों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों आदि लगभग 270 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 42 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया तथा 4 लाख 20 हज़ार रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया। l सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन कराने के बारे में सूचित किया गया था। बाहरी राज्यों के किरायेदारों को उनके मूल पते से संबंधित थाने से भी सत्यापन का सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के बारे में बताया गया है l क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की गई है। भविष्य में भी सत्यापन अभियान की कार्यवाही जारी रहेगी l

किरायेदारों का सत्यापन करने वाली पुलिस टीम :- एसएचओ लोकेंद्र बहुगुणा, एसएसआई योगेश दत्त, एसआई बलवीर डोभाल, एसआई सतबीर भंडारी, एसआई विक्षित पंवार, एएसआई यशपाल वालिया, रात्रि चीता कर्मचारी, एक प्लाटून पुरुष पीएससी और डेढ़ सैक्शन महिला पीएससी।




