11.5 C
Dehradun
Monday, January 26, 2026


spot_img

नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून, 22 जनवरी। डोईवाला क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा करते हुये चोरी की घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 09 लाख रुपये कीमत की शत प्रतिशत ज्वैलरी हुई बरामद। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त कबाड़ी का काम करते है और कबाड़ बीनने के बहाने बंद घरों को रैकी कर चोरी की घटना को अजांम दिया था।
पवन चन्द पुत्र गोविन्द सिंह निवासी कोटि मोलधार अठूरवाला कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्राथना पत्र दिया कि 10 जनवरी से 13 जनवरी के मध्य वह अपने परिवार सहित गांव गये थे, इस दौरान अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर के ताले/दरवाजे तोडकर घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा अपराध सख्या- 16/2026 धारा- 305ए/331(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कोतवाली डोईवाला में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एंव घटनास्थल के आस पास आने जाने वाले रास्तों पर लग सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए घटना के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर एयरपोर्ट तिराहा, जौलीग्रान्ट पर चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्त जचिन्द्र नाथ पुत्र कव्वा नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष तथा गुड्डू नाथ पुत्र राजेन्द्र नाथ उर्फ तारा नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला कोतवाली डोईवाला, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी किया गया शत-प्रतिशत सामान बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह कबाडी का कार्य करते है। उनके द्वारा कबाड़ बीनने के दौरान बंद घरों की रैकी कर उक्त घर को चिन्हित किया गया था तथा मौका देखकर चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। अभियुक्त घटना में चोरी की गई ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!